Posts

Showing posts from February 27, 2018

चंद्रशेखर आज़ाद ने क्रांतिकारी जीवन जीने का लक्ष्य चुना

Image
देहरादून--नौजवान भारत सभा और स्त्री मुक्ति लीग द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत दिवस के अवसर पर देहरादून में भारतीय मेहनतकश जनता के क्रांतिकारी चेतना के प्रतीक चंद्रशेखर आज़ाद और आज का  समय विषय पर विचार-गोष्ठी आयोजित की गई।नौजवान भारत सभा और स्त्री मुक्ति लीग द्वारा 27 फरवरी चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत दिवस- 23 मार्च भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव की शहादत दिवस तक स्मृति संकल्प यात्रा-उत्तराखंड की शुरुआत इस विचार-गोष्ठी से की जा रही है।ये यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों, शहरों,कस्बों में क्रांतिकारियों के विचारों-आदर्शों और सपनों को विचार-गोष्ठियों,नुक्कड़ सभाओं,नाटकों, पोस्टर- पुस्तक प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से लेकर जायेगी।इस अभियान की शुरुआत आज चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत दिवस पर विचार-गोष्ठी से की गई।गोष्ठी में बात रखते हुए नौजवान भारत सभा के अपूर्व ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद का पूरा जीवन क्रांतिकारी संघर्षों को समर्पित रहा है।परिवार में घोर गरीबी और तंगहाली होने  के बावजूद उन्होंने क्रांतिकारी जीवन जीने का लक्ष्य  चुना।काकोरी कांड के बाद बिखरे हुए क्रांतिकारी ग्रुप को उन्होंने ही ...

परीक्षा के परिणाम को जीवन में हार और जीत की तरह न लें-साध्वी

Image
ऋषिकेश--जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव एवं डिवाइन शक्ति फाउण्डेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती ने केन्द्रीय विद्यालय,  आई डी पी एल के विद्यार्थियों से भेंट कर बोर्ड एग्जाम के समय छात्रों को एग्जाम फोबिया से बाहर निकालने, तनाव रहित एग्जाम देने, आत्म विश्वास और व्यक्तित्व का विकास करने के गुर सीखाये। उन्होने बहुत ही सहजता से छात्रों की जिज्ञासाआें का समाधान किया। साथ ही किशेरावस्था में बच्चों का माता-पिता और शिक्षकों के साथ व्यवहार एवं सम्बंधों पर भी विस्तृत चर्चा की।बच्चों ने साध्वी से अपनी समस्याओं का जिक्र किया, साध्वी भगवती सरस्वती  ने बड़ी सहजता के साथ उनका समाधान किया। केन्द्रीय विद्यालय आई डी पी एल की एक बालिका ने साध्वी  से पूछा की किस प्रकार हम अपने आत्म विश्वास और व्यक्तित्व का विकास कर सकते है। साध्वी ने कहा कि आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिये ’’मैं एक पूर्ण आत्मा हूँ और हम सभी को भगवान ने बनाया है इस विचार को हमेशा दृढ़ बनायें रखना होगा।  उन्होने कहा कि हम यह मानते है कि यदि भगवान ने हमें बनाया है और हम यह भी जानते है कि भगवान कभी भी गलत नहीं करते; वे कभ...

दून में दिखा मॉडलों का जलवा

Image
देहरादून--देहरादून ग्रैंड इंडिया फैशन टूर 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बन गए हैं जहां पूरे भारत के प्रतिभागी ने भाग लिया था। दिल्ली, रुड़की, नैनीताल और देहरादून के डिजाइनर ने अपने नवीनतम संग्रह का प्रदर्शन किया, मॉडल देहरादून, मुंबई, दिल्ली, रुड़की और यूपी जैसे विभिन्न शहरों से मॉडल आई। अडा इंडिया रितु सोनी गौतम पेशेवरों द्वारा कई नृत्य और संगीत प्रदर्शन किया गया है.शो के मुख्य अतिथि हरबंस कपूर उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष थे। शो सिंगापुर स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी vPropsur इवेंट्स द्वारा आयोजित और देहरादून के पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफर कपिल गौरी द्वारा कोरियोग्राफ। आयोजक ने भारत फैशन टूर 2018 के बारे में बताया और कहा कि भारत फैशन टूर भारत के विभिन्न राज्यों में 10 से अधिक शो के फैशन शो की गंभीर है और हर अंतिम शो विदेश में किया जाएगा। इस साल फाइनले शो के लिए सिंगापुर में निर्धारित किया जाएगा अप्रैल माह में गोवा और बेंगलुरु में भारत फैशन टूर 2018 के अगले शो होंगे। शो का स्वरूप नए डिजाइनर और मॉडल को पेश करने और दूसरे क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रीय फैशन संस्कृ...

दुकानों पर प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाने का विरोध

Image
 देहरादून--उत्तराखंड क्रांति दल की महानगर इकाई द्वारा 70 के दशक से द्रोण होटल के साथ लगती दुकानों पर काबिज दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा गैरकानूनी तरीके से जबरन बेदखल करने के प्रयास के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि द्रोण होटल के साथ में लगती दर्जनों दुकानों पर प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे दर्जनों दुकानदारों के परिवार के सामने भुखमरी का संकट आ खड़ा हुआ है। सभी दुकानदार उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में पहुंचे तथा वहां से महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यूकेडी के केंद्रीय प्रचार सचिव इमरान अहमद ने बताया कि दुकानदारों तथा भूस्वामी के बीच जिला न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।लेकिन प्रशासन द्वारा न्यायालय की अवमानना करते हुए उन मुकदमों को नजर अंदाज किया जा रहा है तथा दुकानों के ध्वस्तीकरण में अनावश्यक रुप से में जल्दबाजी की जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से यूकेडी ने मांग करी की न्यायालय का फैसला आने ...