Posts

Showing posts from August 16, 2017

एसडीआरएफ की टीम ने घायल पति पत्नी का किया रेस्क्यू

Image
 आजकल फूलों की घाटी (ब्यूण्डार घाटी )घूमनें के लिए सही समय है और इसी लिए देश के विभिन्न भागों से सैलानियों से सैलब है ब्यूण्डार घाटी इसी  घाटी से दो नदी निकालती है। एक लोकपाल मंदिर से निकलती है जिसका नाम लक्षमण गंगा है। और दूसरी पुष्पावती के नाम से फूलों की घाटी के हिमखण्डों से निकलकर आती है । वही ये सैलानी भी फूलों की घाटी देखने के लिए आये थे जो जंगलो में कल सायं भ्रमण पर निकले थे। ये पति पत्नी जंगल में घूमते हुऐ भटक गये। महिला के घाटी में  फिसलन से पैर में चोट लग गयी।रात्रि क़रीब 2.30 पर एस डी आर एफ की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ सैलानी जंगल में भटक गऐ है। एस डी आर एफ ने काफी खोज बीन की लेकिन रात और दूरी के कारण  टीम को लगभग 6 बजे के करीब घायल तक पहुंचे , एस डी आर एफ टीम के मेडिकल इंचार्ज पैरमेडिक्स द्वारा दोनों को ही मोके पर फर्स्ट ऐड दिया और टीम द्वारा  स्टेक्चर के माघ्यम से गोबिंद घाट हॉस्पिटल पहुचाया गया ।घायलों के नाम व  पता कमल कुमार एस / ओ विजय कुमार आयु 24 साल, तरंग पत्नी कमल कुमार आयु 28 साल,ए जी 39 शालीमार बाग नई देहली ,इस से पहले...

आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद

Image
कश्मीर में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट जख्मी हो गए थे। जम्मू एमएच में उन्हें भर्ती कराया गया था। यहां बुधवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद का पार्थिक शरीर आज शाम तक उनके सेलाकुई स्थित आवास पर पहुंचेगा। मूलरूप से चमोली जिले में नारायणबगड़ ब्लॉक के नाखोली गांव निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट का परिवार देहरादून के सेलाकुई में रहता है। हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट चौथी गढ़वाल रायफल में थे। इस वक्त कश्मीर के उड़ी सेक्टर में तैनात थे। सात अगस्त को आतंकियों से लोहा लेते हुए वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बताया जा रहा है कि उनके सिर पर गोली लगी थी। तब से जम्मू के मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। जहां से सुबह उनके दम तोड़ने की सूचना आई। शहीद नरेंद्र सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जा रहा है। यहां से आज शाम तक उनके सेलाकुई स्थित आवास पर लाया जाएगा। सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। शहादत की सूचना से घर में कोहराम मचा हुआ हैं। गांव से भी परिजन देहरादू...

जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पुलिस लाईन में जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।  इस अवसर पर लोक कलाकार प्रीतम भरतवाण, श्रीमती मीना राणा,  गजेन्द्र राणा,  बलराज नेगी व श्रीमती संगीता कुकरेती को सम्मानित करते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

उत्तराखण्ड प्रवासियों अपनी पारम्परिक वेशभूषा में

Image
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के एक दल ने पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं वेशभूषा का प्रदर्शन दल द्वारा किया गया। इस वर्ष लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी राज्यो के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था।  उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय द्वारा दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखंडवासियों को आमंत्रित किया गया था। जिसके बाद 20 प्रवासी उत्तराखंडवासियों के दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि यहाँ आकर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना अच्छा लगा। सदस्यों में संयोगिता ध्यानी, अजय सिंह बिष्ट, शर्मिला दत्त अमोला, रविंद्र रावत, लक्ष्मी रावत और बल्ली लाल आदि शामिल थे।