Posts

Showing posts from August 29, 2018

बूढ़ाकेदार मैं बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Image
घनसाली-एस.डी.एम. घनसाली के अनुसार बूढ़ाकेदार के पास स्थित कोट गांव मे बादल फटने से  हुआ भू-स्खलन की चपेट में आने से एक घर के आठ लोग दब गये हैं । अब तक स्थानीय लोगों की मदद से तीन डेड बाॅडी निकाली जा चुकी हैं, एसडीआरएफ  और क्विक रिएक्शन टीमों धनसाली से रवाना हो चुकी हैं ।       थाती बूढाकेदार के कोट गॉव मे सुबह बादल फटने से घर मे सो रहे मोर सिह राणा पुत्र उमा सिह राणा के एक ही परिवार के 7 लोगो कि मलबे मे दब गये 3 लोगो कि लाश निकाल दी गयी हैं बाकी कि खोजबीन जारी है. मलबे मे दबे हुये 1 मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा. 2 .हंश देई पत्नी मोर सिह.  3. आशीष पुत्र मोर सिह. 4 बबली पुत्री मोर सिह.  5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा. 6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा. 7 लछमी देवी पत्नी  राकेश राणा. जबकि घायल सवाती पुत्री राकेश राणा को निकाल लिया गया है.   

बालिका को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला

Image
नई टिहरी - क्षेत्र की सड़क  दुरुस्त होती और सही समय पर  एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच जाती तो हो सकता था  के जान माल का नुकसान थोड़ा कम होता  मगर प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते जहां सड़क नहीं खुल पाई  जिसके कारण मदद देर से पहुंची और जब जिलाधिकारी स्वयं  उस स्थान पर पहुंची तब  सड़क  खोलने का कार्य तेजी से किया और सड़क मार्ग को खोला गया, तहसील बाल गंगा के अन्तर्गत कोट गाॅंव में भू-स्खलन होने से कुछ मकान ध्वस्त हुये। मकानों के मलबे में 08 लोगों के दबे होने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल ही स्थानीय तहसील प्रशासन को घटना स्थल पहुॅचकर राहत व बचाव एवं खोज कार्य करने के निर्देश दिये तथा स्वयं भी तत्काल ही घटना स्थल पहुॅचकर राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया व सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा। राहत, बचाव एवं खोज कार्यो के फलस्वरूप मलबे में दबे कुल 08 लोगों में से एक बालिका बबली (12 वर्ष) पुत्री मोर सिंह को जीवित ही घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया जबकि 07 लोगो के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया  हैं। मलबे से बाहर निकाले गये 07 शवों में मोर सिंह (32) पुत्र उमा सिं

अब उत्तराखंड को संवारेंगे -अम्बानी

Image
मुम्बई- डेस्टीनेशन उत्तराखण्डः इन्वेस्टर्स समिट के तहत मुम्बई में आयोजित रोड़ शो के अवसर पर रिलायन्स इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक मुकेश अम्बानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। दोनों के बीच उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। मुकेश अम्बानी ने डिजीटल उत्तराखण्ड, आर्गेनिक खेती, आतिथ्य के क्षेत्र में विशेष रूचि जाहिर की। मुकेश अम्बानी ने डिजीटल उत्तराखण्ड में सहयोग के लिए प्रस्ताव देते हुए कहा कि जिओ के माध्यम से उत्तराखण्ड के प्रत्येक क्षेत्र में मोबाईल व नेट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। उन्होंने राज्य के स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों को नेट कनेक्टीवीटी से जोड़ने का प्रस्ताव दिया व आर्गेनिक उत्पादों के भण्डारण व कोल्ड स्टोरेज सुविधा के सहयोग की इच्छा जताई। मुकेश अम्बानी ने कहा कि उत्तराखण्ड, प्रकृति का अनुपम उपहार है। इसकी सुंदरता स्वीट्जरलैंड से भी बढ़कर है। केवल इसे दुनिया के सामने लाए जाने की जरूरत है। उत्तराखण्ड को पर्यटन के सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के तौर पर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने पर्यटन व आतिथ्य के क्षेत्र में भी निवेश के लिए इच्छा