Posts

Showing posts from January 23, 2020

एस डी आर एफ ने किया सभी पोस्टों में मॉक ड्रिल

Image
देहरादून – एसडीआरएफ द्वारा अपनी  कार्य दक्षता  में गुणात्मक सुधार,एवमं रेस्कयू  समय मे न्यूनता लाने के लिए प्रदेश में स्थित सभी पोस्टों में मॉक ड्रिल किया गया एसडीआरएफ की सभी टीमों को एसडीआरएफ कंट्रोल रूम जोलीग्रांट  से सड़क दुर्घटना, भूकम्प एवम भूस्खलन  , जैसे विभिन्न काल्पनिक घटना की सूचना प्रेषित की गई एवमं  तत्काल ही घटना स्थल में पहुंच कर  रेस्कयू अभियान चलाया गया।  वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों में तैनात हैं।जिनके द्वारा अनेक रेस्कयू अभियानो को अंजाम दिया जाता हैं। अधिकांश मामलों में आपदा का स्वरूप भूस्खलन,जल एवमं सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।   जहां एसडीआरएफ फ्लड टीम द्वारा  ऋषिकेश एवम नैनीताल में  जल दुर्घटना की मॉक ड्रिल सम्पन्न की वहीं अन्य टीमों के द्वारा भूकम्प, भूस्खलन एवम सड़क दुर्घटनाओं की मॉक ड्रिल  सम्पन्न की। एसडीआरएफ टीमों के द्वारा जहां भूकम्प जैसी  आपदा में इंस्राज मार्किंग के साथ ही लाइन सर्च सर्च एवम हेलिंग सर्चिंग विधि का प्रयोग किया, वहीं सड़क दुर्घटनाओं की ड्रिल में कटिंग उपकरण आर आर शा, बुलेट चेन शा ,रेम स

पुलिस ने चोरी के 10 वाहन बरामद किया

Image
देहरादून –राजकुमार थापा द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी 2020 को उनकी स्कूटी मंदिर महिंद्रा शोरूम के पास खड़ी थी, जहां से चोरी हो गई है।  उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 22 /20 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया,थाना क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र में हो रही दो पहिया वाहन की चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ने एवं घटनाओं के रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया एवं क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए एवं पुराने वाहन चोरों का सत्यापन किया गया व आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए।  पुलिस घटना के प्रयास में अनावरण के लिए प्रयासरत थी कि 21 जनवरी 2020 को जरिए मुखबिर पुलिस टीम को सूचना मिली कि वाहन को चुराने वाला अभियुक्त इस समय शहर में धारा क्षेत्र में घूम रहा है, जिस पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को पकड़ा गया,  जिसके पास से चोरी का वाहन बरामद हुआ, जिसे थाना न

नाबालिग को दिल्ली से बरामद किया गया

Image
 रानीपोखरी– एक आदमी के द्वारा रानीपोखरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष, घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 05/2020 धारा 363 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान गुमशुदा की कॉल डिटेल, स्कूल में पड़ने वाले दोस्तो एवं सीसीटीवी कैमरे की मदद से ज्ञात हुआ कि गुमशुदा को एक दिल्ली निवासी लड़का ऋषिकेश से बस में बैठाकर दिल्ली ले गया है। मामले की गंभीरता एवं गुमशुदा नाबालिग होने की दशा में तत्काल गुमशुदा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में  अभियुक्त रवि पुत्र सुरेश चंद निवासी संजय अमर कॉलोनी दिल्ली, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह गुमशुदा को जानता है तथा वह उसका रिश्तेदार है।  रिश्तेदार होने के कारण उसके घर उसका आना-जाना था। 17 तारीख को अभियुक्त द्वारा उसे बस अड्डे ऋषिकेश पर बुलाया व वह पहले ही वहां आ