एस डी आर एफ ने किया सभी पोस्टों में मॉक ड्रिल
देहरादून – एसडीआरएफ द्वारा अपनी कार्य दक्षता में गुणात्मक सुधार,एवमं रेस्कयू समय मे न्यूनता लाने के लिए प्रदेश में स्थित सभी पोस्टों में मॉक ड्रिल किया गया एसडीआरएफ की सभी टीमों को एसडीआरएफ कंट्रोल रूम जोलीग्रांट से सड़क दुर्घटना, भूकम्प एवम भूस्खलन , जैसे विभिन्न काल्पनिक घटना की सूचना प्रेषित की गई एवमं तत्काल ही घटना स्थल में पहुंच कर रेस्कयू अभियान चलाया गया। वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों में तैनात हैं।जिनके द्वारा अनेक रेस्कयू अभियानो को अंजाम दिया जाता हैं। अधिकांश मामलों में आपदा का स्वरूप भूस्खलन,जल एवमं सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जहां एसडीआरएफ फ्लड टीम द्वारा ऋषिकेश एवम नैनीताल में जल दुर्घटना की मॉक ड्रिल सम्पन्न की वहीं अन्य टीमों के द्वारा भूकम्प, भूस्खलन एवम सड़क दुर्घटनाओं की मॉक ड्रिल सम्पन्न की। एसडीआरएफ टीमों के द्वारा जहां भूकम्प जैसी आपदा में इंस्राज मार्किंग के साथ ही लाइन सर्च सर्च एवम हेलिंग सर्चिंग विधि का प्रयोग किया, वहीं सड़क द...