Posts

Showing posts from September 21, 2018

फर्स्ट लुक के रैंप पर प्रतिभागियों ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Image
देहरादून–   सिनमित कम्युनिकेशन्स द्वारा मिस उत्तराखंड कांटेस्ट 2018 की फर्स्ट लुक एक होटल में आयोजित की गयी।29 प्रतियोगियों ने रैंप पे चल अपना नाम कांटेस्ट में दर्ज किया। देहरादून, रामनगर, हल्दवानी, पौरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, हरिद्वार, जोशीमठ, रुड़की और टिहरी की लड़कियों ने मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता 2018 के पहले दिन रैंप चला।  इस अवसर पर बोलते हुए, निदेशक सिनमित कम्युनिकेशन्स, दलीप  सिंधी ने कहा, हमने राज्य के अधिकतम क्षेत्रों से संतुलित भागीदारी सुनिश्चित की है। पिछले कुछ वर्षों में, दूरदराज के इलाकों से पहले  से ज्यादा प्रतिभागी आ रहे हैं और उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। हम एक ईमानदार मंच प्रदान करना चाहते हैं और उत्तराखंड से युवा प्रतिभा को अधिकतम अवसर देना चाहते हैं।आगे बढ़ते हुए, सह-संस्थापक सिनमित कम्युनिकेशन्स  राजीव मित्तल ने कहा, "फर्स्ट लुक  के बाद, लड़कियों को प्रशिक्षण से जाना होगा। उन्हें अपनी दिखने, चलने और अपनी व्यक्तित्व को संवारने  के लिए क्लासेस दी जाएंगी। इसके बाद उप-प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी.फर्स्ट लुक में रैंप में भा...

सी एम ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कौलागढ़ देहरादून में नगर निगम देहरादून तथा ओएनजीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान दिया।  मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। देशभर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में भागीदारी करें।  घर, मोहल्ले, व शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूरा प्रयास करें।इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।