Posts

Showing posts from September 2, 2021

मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी

Image
मसूरी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए मसूरी गोलीकांड में बेलमती चौहान, हंसा धनई, बलवीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, मदन मोहन ममगाईं, राय सिंह बंगारी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान के कारण ही हमें उत्तराखण्ड नया राज्य मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोनकारियों ने जिस उद्देश्य से अलग राज्य की मांग की थी। उसके अनुरूप ही राज्य को आगे बढ़ाया जायेगा। जन समस्याओं का समाधान तेजी से हो, इसके लिए हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाया जा रहा है। जन सुविधा के लिए सरकार का ध्यान प्रक्रियाओं के सरलीकरण,समाधान और निस्तारण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं। मुंख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण को छूट गये हैं, 31 दिसम्बर 21 तक उन राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की व्यवस्थ

नौ गाड़ियों सहित अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Image
 देहरादून – एस0ओ0जी0 को सूचना मिली की एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में चोरी की गाड़ियों को हेर फेर कर बेच रहा है, उसके पास अलग- अलग स्थानों से चोरी के वाहन आते हैं,  जिन्हें वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त गाडियों के चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर व नम्बर प्लेट लगाकर अन्य लोगों को बेच देता है तथा उसके पास अभी भी बहुत सारी गाड़ियां हैं। जिन्हे वह बेचने की फिराक में है।  इस सूचना पर प्रभारी एस0ओ0जी0  तथा कोतवाली कैन्ट की संयुक्त टीम गठित की गयी तथा टीम द्वारा उस गिरोह की तलाश को मुखबिर  सक्रिय किया गया। इसी बीच मुखबिर के माध्यम से टीम को जानकारी प्राप्त हुयी कि गिरोह के सदस्यो द्वारा चोरी की गाडियों को देहरादून में माल रोड पर दून स्कूल के सामने ग्राउण्ड में खड़ा किया गया है तथा गिरोह का एक सदस्य उन वाहनो को बेचने की फिराक में आज देहरादून आ रहा है।  इस सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर पुलिस टीम बिदाल पुल के पास पहुँची तथा उस स्थान पर छुप कर अभियुक्त के आने का इन्तजार करने लगी। कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति,  जो माल रोड की तरफ जा रहा था, उसे मुखबिर द्वारा  पहचान करते हुये ब