Posts

Showing posts from June 15, 2023

SSC,MTS की परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पकडे गये

Image
 देहरादून – एकेडमी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज नन्दा की चौकी प्रेमनगर देहरादून के सेन्ट्रल हैड विकास रस्तोगी ने थाना प्रेमनगर पर आकर सूचना दी कि उनके परीक्षा केन्द्र पर आज एस एस सी द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें द्वितीय तथा तृतीय पाली की परीक्षा के समय उनके स्टाफ ने परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री के दौरान दो व्यक्तियों को पकडा। जिनके पास मौजूद परीक्षा का प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र में लगी फोटोएं भिन्न भिन्न थी। पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की पकडे हुये दोनो व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने  केन्द्र पर आये थे। दोनो व्यक्तियों को थाना लाकर पुलिस ने पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों व्यक्ति मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं तथा दोनों ने राजस्थान के मूल अभ्यर्थियों से पैसे के लालच में साठं गांठ कर उनके स्थान पर परीक्षा देने की योजना बनाकर इस केन्द्र पर परीक्षा देने आये थे। दोनों की जामा तलाशी में मूल अभ्यर्थियों से एडवांस मे ली नकदी की रकम व अपनी फोटो लगाकर मूल अभ्यर्थियों के नाम से बनाये गये कूटरचित पहचान पत...

बुजुर्ग के साथ हुई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

Image
 विकासनगर – शेरदीन पुत्र स्व0 मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि मैं 23 मई 23 को पैसे निकालने के लिए हर्बटपुर कोर्ट रोड पीएनबी बैंक से पैसे निकाल कर बाहर पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा तो दो मोटर साईकिल सवार लोगों ने मेरा पैसों का बैग छीनकर भाग गए।   कोतवाली विकासनगर में लिखित शिकायत के आधार पर धारा 356 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर जांच उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी हर्बटपुर के सुपुर्द की गयी थी।एसओजी टीम तथा उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई व उ0नि0 पंकज कुमार ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरों को सक्रिय कर उक्त लूट / स्नैचिंग की घटना के संबंध में अवगत कराकर रवाना किया गया।गठित टीमों  07 जून 23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार 34 वर्ष पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना शिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 को लूट के एक लाख पांच हजार रुपये के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था तथा अविनाश उर्फ मोहित पुत्र राजेन्द्र उर्फ रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी...

बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी

Image
 पौड़ी गढ़वाल- कोतवाली श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूचना दी की श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस आ रहे श्रद्धालु कि बस  ऋषिकेश के ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस (RJ 27TB 3699) ब्रेक फैल होने पर अनियंत्रित होने के कारण  श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर पलट गई है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यक्ता है।सूचना  एस आई कुलदीपक पांडेय  रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बस को सड़क पर ही पलटा दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया और कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है। एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित प्रतिवादन करते हुए बस में सवार 31 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया तथा सामान्य घायल हुए 04-05 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।