कांग्रेस का नारा रोज़गार दो या सत्ता छोड़ो हास्यास्पद : भाजपा
देहरादून – कांग्रेस पार्टी का नारा कि ‘रोज़गार दो या सत्ता छोड़ो’ के पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने रोज़गार के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह कदम सत्ता से बाहर रहने की कुंठा का परिणाम है। जहाँ तक प्रदेश में रोज़गार का सवाल है तो वर्तमान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार रोज़गार को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चला रही है जबकि कांग्रेस के समय बेरोजगारी की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। भाजपा उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस का नारा कि ‘रोज़गार दो या सत्ता छोड़ो’ बहुत ही हास्यास्पद हैं।क्योंकि कांग्रेस नेता जो युवकों के प्रति संवेदनशील न होकर अपने राजनीतिक भविष्य व अपने राजनीतिक रोज़गार को लेकर चिंतित हैं, यही भूल गए है कि विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ वर्ष है और परिस्थिति यह है कि सन 2022 में भी भाजपा भारी बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और कांग्रेस नेता घंटी, शंख, थाली व कनस्तर ही बजाते रह जाएंगे ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवे...