Posts

Showing posts from February 20, 2023

राज्यपाल ने कृषकों को औद्यानिकी जानकारी देन वाली बागवान दैनन्दिनी का किया विमोचन

Image
देहरादून – राजभवन में वसंतोत्सव का कर्टेन रेजर आयोजित किया गया। मीडिया को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रेस वार्ता में मीडिया को वसंतोत्सव-2023 की विस्तृत जानकारी दी। 03 मार्च को वसंतोत्सव का उद्घाटन प्रातः 11ः00 बजे किया जायेगा। 03 मार्च को दोपहर 1.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक तथा 04 व 05 मार्च को प्रातः 09 बजे से सायं 6.00 बजे पुष्प प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए खुली रहेगी।इस वर्ष 03 से 05 मार्च तक राजभवन में प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय वसंतोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर कृषकों को औद्यानिकी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु उद्यान विभाग द्वारा ‘बागवान दैनन्दिनी’ का विमोचन किया। इस दौरान सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव कृषि रणवीर सिंह चौहान,अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया तथा निदेशक उद्यान डॉ एच एस बवेजा भी उपस्थित थे।राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में 2003 से प्रारम्भ किया जाने वाला वसंतोत्सव, देहरादून की पहचान बन चुका है। पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होकर अब एक बडे...

शातिर चेन लुटेरे को लूटी चेन के साथ किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – सुंदरी देवी पत्नी अवतार सिंह बिष्ट निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी गली नंबर 12 थाना नेहरू कॉलोनी ने थाने पर सूचना दी कि एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया है। जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया व विवेचना चौकी प्रभारी बलवीर डोभाल को दी गई। पुलिस टीम द्वारा कुशल मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। व उक्त घटना में शामिल नजर हसन उम्र 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी रायपुर नई बस्ती थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल नि0- लालपानी नियर गुरु राम राय स्कूल, थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैंने यह सामान महिलाओं के गले से छीना है पहला चैन पेंडेंट शाम करीब 6:30 बजे अंबे वाला गुरुद्वारे के पास बद्रीश कॉलोनी रोड पर छीना है जो डायमंड शेप पेंडेंट, चैन के टुकड़े आपको मिला है वह उस दिन मुझे मिला था उसमें से चैन का कुछ भाग तोड़कर मैंने अब्दुल नाम के एक आदमी को जो कि मुझे अक्सर रिंग रोड के पास मिलता है को ₹18000 में बेच...

किराए की स्कूटियों पर फर्जी नम्बर प्लेटे लगाकर बेचने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून  –कोतवाली नगर में 19 फरवरी को पंजीकृत मु0अ0स0 69/2023 धारा 406 भादवि बनाम अनिल गांधी जिसका प्रिन्स चौक पर बाईक रेन्ट का काम है। 8 और 9 फरवरी को अनिल गांधी ने दो स्कूटी जिसका नम्बर UK07TD0587, UK07TD0199 रेन्ट पर किसी को दी मगर उसके वापस न करने के सम्बन्ध में शिकायत पंजीकृत कराया गया।  पुलिस टीम सन्दिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखविर की सूचना पर मु0अ0स0 69/2023 धारा 406 भादवि को अभियुक्त अतुल गांधी को रेलवे स्टेशन बारात घर के पास से एक रेन्टल स्कूटी सं0 UK08TA7709 के साथ पकडा गया। जिससे बरामद स्कूटी के सम्बन्ध में पूछताछ की तो उसने बताया गया कि यह स्कूटी मेरे द्वारा हरिद्वार से रेन्ट पर ली गयी है। अंतुल गांधी से प्रिन्स चौक स्थित श्याम बाईक रेन्टल से  8.9.फरवरी को रेन्ट पर ली गयी स्कूटियां में UK07TD0587 और-UK07TD0199 के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया यह स्कूटिया मैनें इन्नामुल्ला बिल्डिंग स्थित दुकान ए ए ए आटो प्वाईंट के मालिक अजीम को उसके मैकेनिक के माध्यम से बेची है । मुझे इन दोनो स्कूटी के 32 हजार रुपये नगद मिले ...