Posts

Showing posts from March 31, 2023

देखें कहा मिला नदी में अज्ञात शव

Image
 चम्पावत-  थाना टनकपुर ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि ठुलीगाड़ के पास काली नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट टनकपुर से हेड कॉन्स्टेबल प्रवेश नगरकोटी  एस डी आर एफ टीम को लेकर तत्काल मोके के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए नदी किनारे पत्थरों में फंसे अज्ञात पुरुष के शव को निकाल लिया गया तत्पश्चात बॉडी बैग व स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। सिविल पुलिस द्वारा उक्त शव के शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

यहां पर इसके जरिए कर रहे थे शराब तस्करी

Image
 देहरादून  – बृहस्पतिवार की रात  रानीपोखरी थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, शुक्रवार सुबह समय 00:35 बजे देहरादून की तरफ से तेजी से एक एम्बुलेंस ओमिनी जिसका नम्बर UK 04 K 1463 है लगातार सायरन बजाकर आ रही थी, जबकि रात के समय में पूरी रोड खाली थी। इस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शक होने पर बैरियर लगाकर एंबुलेंस को रोका गया, तो एंबुलेंस में एक महिला लेट रखी थी, तथा ड्राइवर अभिषेक 20 वर्ष पुत्र  राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश के अतिरिक्त  दो अन्य व्यक्ति प्रिंस 24 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश और सनी 31 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश भी एम्बुलेंस में मौजूद थे। ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो एक दम से घबरा गया और कुछ नहीं बता पाया शक होने पर एंबुलेंस को चेक किया गया तो एंबुलेंस में गत्ते की पेटियां रखी थी। जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था पेटियों को खोल कर चेक किया तो उसमें अवैध देसी की कुल 20 पेटियां जिसमें 960 पव्वे जाफरान देसी मसालेदार श...