अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त दो महिलाओं सहित दो पुरुष गिरफ्तार
देहरादून –देवेंद्र सिंह चौहान थाना वसंत विहार ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुुए। मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली की थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा एंक्लेव जीएमएस रोड में अवैध देह व्यापार का धंधा किया जा रहा हैै। जिसकी बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना वसंत विहार की पुलिस टीम एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम के साथ 6 नर्मदा एनक्लेव जीएमएस रोड स्थित मकान पर दबिश दी गई। जहां पर संदीप शर्मा एवं उसकी पत्नी बाहर के कमरे में से तथा अंदर के कमरे में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ करने पर संदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह मकान पांच -छ: महीने पहले किराए पर लिया और उसकी पत्नी के दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क हैै।जो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है...