Posts

Showing posts from March 11, 2023

घर मे अकेली वृद्व महिला से लूट कर हत्या करने वाला गिरफ्तार

Image
देहरादून – पटेलनगर थाने में विनीता ध्यानी पत्नी राकेश ध्यानी ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी माता कमलेश धवन अपने घर म0नं0-149 फेस-2, भण्डारी बाग नियर शिवराम उनियाल स्कूल देहरादून मे अकेली रहती थी। मै, मेरी बड़ी बहन व मेरी भतीजी रोज सुबह शाम उनसे फोन पर बात करते थे, किन्तु  03 मार्च 23 की रात को व अगले दिन सुबह हमारे द्वारा उन्हे लगातार फोन करने पर उन्होने फोन नही उठाया तो हमने उनके घर के सामने स्थित टेलर को फोन करके घर मे जाकर माता जी को देखने के लिए कहा, जब उसने घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरी माता जी फ्रिज के बगल मे खून से लथपथ अवस्था मे जमीन पर गिरी पडी थी। जिसकी सूचना टेलर ने हमे फोन पर दी थी, हम लोग तुरन्त अपनी माता जी को देखने उनके घर पर आये तो देखा कि मेरी माता जी का गला काटकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है और घर का सामान बिखरा पडा था, जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी गई।  तहरीर पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-107/2023 धारा-302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया,  जिसकी विवेचना व0उ0नि0 दीपक सिह रावत के सुपुर्द की गयी। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का...

आंदोलनकारियों ने भू–कानून एवं मूल निवास लागू कराने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का  गांधी पार्क में आगामी विधान सभा सत्र में सरकार पर दबाव बनाने को अपना भू–कानून एवं मूल निवास लागू कराने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।  सभी राज्य आंदोलनकारियों ने हस्ताक्षर किए और सभी ने एक साथ तख्तियों को हाथ में लेकर धामी सरकार भू–कानून लागू करो , मूल निवास लागू करो के नारे लगाए। हस्ताक्षर अभियान पूर्ण कर दोपहर को अपर तहसीलदार जसपाल राणा को हस्ताक्षर युक्त बैनर सौंपते हुए निवेदन किया कि यह बैनर  मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की। आज हस्ताक्षर अभियान में मुख्यत जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , पुष्पलता सिलमाना , उर्मिला भट्ट , सुलोचना भट्ट , विक्रम भंडारी , युद्धवीर सिंह चौहान , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , सुरेश नेगी , जयदीप सकलानी ,  थामेश्वर कुकरेती , मोहन रावत ,  बीना थपलियाल , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , बीर सिंह रावत , सुरेश कुमार , विनोद असवाल , सतेन्द्र नोगाई , प्रमोद मंद्रवाल , सतेन्द्र भंडारी , सुमित थापा (बंटी) हरी सिंह मेहर , नवीन कुकरेती , प्रभात डंडरियाल , राम गोड , रजनी रावत , तारा पांडे ...