घर मे अकेली वृद्व महिला से लूट कर हत्या करने वाला गिरफ्तार
देहरादून – पटेलनगर थाने में विनीता ध्यानी पत्नी राकेश ध्यानी ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी माता कमलेश धवन अपने घर म0नं0-149 फेस-2, भण्डारी बाग नियर शिवराम उनियाल स्कूल देहरादून मे अकेली रहती थी। मै, मेरी बड़ी बहन व मेरी भतीजी रोज सुबह शाम उनसे फोन पर बात करते थे, किन्तु 03 मार्च 23 की रात को व अगले दिन सुबह हमारे द्वारा उन्हे लगातार फोन करने पर उन्होने फोन नही उठाया तो हमने उनके घर के सामने स्थित टेलर को फोन करके घर मे जाकर माता जी को देखने के लिए कहा, जब उसने घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरी माता जी फ्रिज के बगल मे खून से लथपथ अवस्था मे जमीन पर गिरी पडी थी। जिसकी सूचना टेलर ने हमे फोन पर दी थी, हम लोग तुरन्त अपनी माता जी को देखने उनके घर पर आये तो देखा कि मेरी माता जी का गला काटकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है और घर का सामान बिखरा पडा था, जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी गई। तहरीर पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-107/2023 धारा-302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना व0उ0नि0 दीपक सिह रावत के सुपुर्द की गयी। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का...