स्कूल के बाहर नहीं होंगे गाड़ी खड़ी,स्कूल के अंदर ही होगी गाड़ी की पार्किंग
देहरादून–दून नगर क्षेत्र यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है तथा वीआईपी भ्रमण का प्रमुख मार्ग भी है। अधिकांश स्कूलों के नगर क्षेत्र में स्थित होने से प्रायः स्कूलों के खुलने व छूटने के समय पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ जाने से यातायात का सुचारू संचालन सदैव यातायात पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इस सम्बन्ध में शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूलों की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के सम्बन्ध में परिचर्चा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में आज शहर के समस्त स्कूल प्रशासन के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्टी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून वे गोष्ठी में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य / प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए समस्त स्कूल प्रशासन को यातायात में अपना अपेक्षित सहयोग दिये जाने तथा स्कूल की बस / वैन तथा अभिभावकों के वाहनों को शत – प्रतिशत स्कूल परिसर में ही पार्क किये जाने की अपील की गयी। साथ ही स्कूल में आने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों के आने व जाने के लिए अलग-अलग गेटों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने...