Posts

Showing posts from May 25, 2017

pixdun: आज स्कूल में मस्ती की पाठशाला

pixdun: आज स्कूल में मस्ती की पाठशाला : पिट्टू खेलते बच्चों को देख कर अपने बचपन की यादें ताजा हो गई , स्कूल में आज बच्चों का आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख...

आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख रहा हैं

पिट्टू खेलते बच्चों को देख कर अपने बचपन की यादें ताजा हो गई , स्कूल में आज बच्चों का आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख रहा हैं आज कुछ अलग ही मस्ती में स्कूल के बच्चे,

आज स्कूल में मस्ती की पाठशाला

Image
पिट्टू खेलते बच्चों को देख कर अपने बचपन की यादें ताजा हो गई , स्कूल में आज बच्चों का आखरी दिन बच्चों में गर्मियों की छुट्टी का उत्साह दिख रहा हैं आज कुछ अलग ही मस्ती में स्कूल के बच्चे,

अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील के ज्मड़िया गाँव में बादल फटा

Image
अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील के ज्मड़िया गाँव में बादल फटा, कई मकान सहित मवेशी भी बहे, कल लगातार बारिश से जन हानि की अभी तक कोई जानकारी नही हैं

उज्मा बोलीं- 'पाकिस्तान मौत का कुआं हे, भारत जैसी आजादी कहीं नहीं,मुझे गर्व है कि मैं भारत की बेटी हूं। भारत माता की जय॥

Image
सरकार ने उज्मा को पाकिस्तानी दरिंदों से बचाकर भारत ले आई और देखिए उज्मा ने भारत की धरती पर कदम रखते ही सबसे पहले देश की मिट्टी को चुमा ये उन सभी भारत विरोधी को करारा तमाचा है उज्मा के भारत लौटने पर कहे शब्दों को पढ़े उज्मा बोलीं- 'पाकिस्तान मौत का कुआं हे, भारत जैसी आजादी कहीं नहीं,मुझे गर्व है कि मैं भारत की बेटी हूं।

पाँचवें धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुले

Image
श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुले
उत्तरकाशी की महिला अपने पति के साथ भारत हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए आई थी लेकिन आज दोपहर मैं अस्पताल के सामने ही एक तेज गति से आती मोटरसाइकिल Pulsar ने महिला और उसकी बहन को टक्कर मारी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई वही आज एक घटना मुंबई में हुई हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें मुख्यमंत्री फडणविस बैठे थे लगभग 50 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर नीचे आया और इधर एक बाइक से दो बहनों की मौत हो गई , और लोग कहते हैं कि सही समय पर इलाज मिल जाए तो बच जाते ,मगर इनका एक्सीडेंट भी अस्पताल के सामने हुआ

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जल दिवस के अवसर पर जल संचय एवं जल संरक्षण-संवर्द्धन अभियान का शुभारंभ किया

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 25 मई जल दिवस के अवसर पर जनता मिलन सभागार, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, कैन्ट रोड में जल संचय एवं जल संरक्षण-संवर्द्धन अभियान का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री मदन कौशिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण पर आधारित एक लघु फिल्म का अवलोकन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल सरंक्षण हेतु तैयार प्रचार सामग्री का विमोचन तथा जल संचय एवं संरक्षण हेतु दो जल संचय प्रचार रथों को गढ़वाल एवं कुमाऊॅ मण्डल के लिए रवाना किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने टाॅयलेट के सिस्टर्न में एक बोतल रेत की रखकर जल संचय अभियान का शुभारम्भ भी किया।   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि 25 मई से 30 जून तक चलने वाला यह विशेष अभियान मुख्यतः जल संचय, जल सरंक्षण व जन चेतना एवं जागरूकता का अभियान है। जल संचय एव सरंक्षण में सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर जन जागरूकता बढ़ाने का है। यदि सरकारे एवं संस्थाऐं आम आदमी को जल संचय का महत्व समझाने में सफल रहती है तभी यह अभियान सफल माना जाएगा। आम आदमी की सहभागिता किसी भी अभियान को सफल बनाने में आवश्यक है। उ

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में टैलेन्ट फिएस्टा 2017 का हुआ आयोजन

Image
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल ने  टैलेन्ट फिएस्टा 2017 का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धी का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने सदन के लिए कीमती पाॅइन्ट्स जुटाने में योगदान दिया।   इस साल का टैलेन्ट फिएस्टा ‘सप्त’ की थीम पर आधारित था और कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नैतिक मूल्यों को बरक़रार रखते हुए पारम्परिक से आधुनिक और भारतीय से अन्तरराष्ट्रीय हर प्रकार के परफोर्मेन्स पेश किए गए।  कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र गायत्री हवन के साथ हुई। जिसके बाद विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों में अपने अनूठे कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे पूरे स्कूल में आध्यात्मिक शांति का माहौल बन गया। शुक्ल यजुर्वेद से मंत्रों का उच्चारण किया गया, जिसे सामान्य भाषा में शांति पाठ के नाम से जाना जाता है। इन्स्ट्रूमेन्टल म्युज़िक सेक्शन के तहत 28 अलग-अलग तरह के वाद्य यंत्रों पर परफोर्मेन्स दिया गया। प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ लक्ष्मी सदन ने राग भीमपलासी बजाया, गायत्री सदन ने राग मधुबंती पर प्रदर्शन दिया। जबकि संतोषी सदन ने 8 तालाें के केहरवाटल में राग पटदीप बजाया। अंत में तीनों सदनों ने 7 तालों के रूपकताल पर राग जोग