मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 25 मई जल दिवस के अवसर पर जनता मिलन सभागार, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, कैन्ट रोड में जल संचय एवं जल संरक्षण-संवर्द्धन अभियान का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री मदन कौशिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण पर आधारित एक लघु फिल्म का अवलोकन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल सरंक्षण हेतु तैयार प्रचार सामग्री का विमोचन तथा जल संचय एवं संरक्षण हेतु दो जल संचय प्रचार रथों को गढ़वाल एवं कुमाऊॅ मण्डल के लिए रवाना किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने टाॅयलेट के सिस्टर्न में एक बोतल रेत की रखकर जल संचय अभियान का शुभारम्भ भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि 25 मई से 30 जून तक चलने वाला यह विशेष अभियान मुख्यतः जल संचय, जल सरंक्षण व जन चेतना एवं जागरूकता का अभियान है। जल संचय एव सरंक्षण में सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर जन जागरूकता बढ़ाने का है। यदि सरकारे एवं संस्थाऐं आम आदमी को जल संचय का महत्व समझाने में सफल रहती है तभी यह अभियान सफल माना जाएगा। आम आदमी की सहभागिता किसी भी अभियान को सफल बनाने मे...