Posts

Showing posts from October 22, 2018

रजनी बनी गजनी

Image
देहरादून– नगर निगम से लेकर  टिहरी लोकसभा  चुनाव लड़ चुकी रजनी रावत  विभिन्न  पार्टियों में रहकर  देहरादून में  चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है  इसी कड़ी में अब उन्होंने  आम आदमी पार्टी की झाड़ू को थाम लिया है। और मेयर पद की उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन जुलूस में वह अपने अंग रक्षकों के साथ लगभग 2 करोड रुपए कीमत की जगुआर गाड़ी से नगर निगम मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची। वहीं लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी जगुआर गाड़ी,लोगों को कहते हुए सुना कि पार्टी अब आम से खास हुई आम आदमी पार्टी।दून मेयर पद पर पार्टी की घोषणा के बाद पार्टी उम्मीदवार रजनी रावत ने अपना नामांकन पत्र  दाखिल किया। आम आदमी पार्टी  के 27 पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र  दाखिल किया। पर्चा भरने के बाद बहन रजनी रावत ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा सहित सभी शीर्ष नेतृत्व को उन पर भरोसा कर इस ज़िम्मेदारी को निभाने व प्रत्याशी के तौर पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया। प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि इस नगर ...