Posts

Showing posts from June 3, 2021

अट्ठारह दिवंगत पत्रकार के आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की आर्थिक सहायता

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकार हित मे बड़ा निर्णय लेते हुए 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इनमे से कुछ पत्रकारों की मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है। मुख्यमंत्री रावत ने यह निर्णय पत्रकार कल्याण कोष के अन्तर्गत आपदाग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु गठित समिति की संस्तुति पर लिया है। मुख्यमंत्री इस  समिति के अध्यक्ष हैं। पत्रकार कल्याण कोष के गठन के उपरांत यह एक मुश्त सबसे बड़ी सहायता राशि 90 लाख रुपए है।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति सदैव सजग रही है। राज्य सरकार कोविड काल मे दिवंगत हुए पत्रकारगणों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष से 18 दिवंगत पत्रकारगणों के आश्रितों को पांच- पांच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। महानिदेशक सूचना को निर्देश दिए गए है कि जिन मामलों में  आवेदन  प्राप्त नहीं है या अभिलेख पूर्ण  नही है, उनको भी आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु  सभी औपचारिकताएँ शीघ्र पूरी कर ...

अपने खर्चों की टेंशन से कि आत्महत्या

Image
 देहरादून –  प्रेमनगर थाने को सूचना मिली की गुरुनानक एनक्लेव में एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर पुलिस को मौके घटनास्थल पर गई और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया पुलिस ने  देखा कि एक लड़का हेमंत सिंह पुत्र  रमेश चंद निवासी हाल निवासी A-1/34 गुरुनानक एनक्लेव थाना प्रेमनगर उम्र 26 वर्ष ने अपने दीदी-जीजा के घर में सीलिंग फैन पर चुन्नी के माध्यम से फांसी लगा दी है। मृतक के माता-पिता भी बिजनौर से गुरुनानक एनक्लेव पहुंच गए हैं। हेमंत चुग के माता-पिता व परिजनों के समक्ष उपरोक्त का पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। मृतक के शव को वास्ते पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मृतक के जीजा से पूछताछ करने पर जानकारी हुई की मृतक डेढ सालों से उनके पास रहता था तथा वर्तमान में नरेश डेरी बल्लूपुर चौक में काम करता था और वह पैसों को कमाता कम खर्चा ज्यादा करता था पूर्व में भी उसके द्वारा अपने मूल जनपद बिजनौर में लोगों से उधार लिया और उसके द्वारा लिया उधार को मृतक के पिता  ने चुकाया। मृतक इन्हीं बातों को लेकर टेंशन में रहता था। जिस कारण उसके द्वारा कल रात में ...