Posts

Showing posts from April 20, 2020

लॉकडाउन के कारण प्रदेश में हजारों लोगों ने किया रिवर्स माइग्रेशन -सीएम

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के दृष्टिगत इससे संबंधित बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा एवं भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में व्यापक चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को जनपद की परिस्थिति के अनुकूल आम आदमी की समस्याओं के समाधान में मानवीय व व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने पर ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि शादी विवाह में दूल्हा और दुल्हन दोनों के पक्षों की व्यावहारिकता देखें। ऐसे प्रकरण अंतर्जनपदीय भी हो सकते हैं। विवाह के लिए केन्द्र सरकार के सामाजिक दूरी व अन्य निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुमति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो लोग अपनी रिश्तेदारी आदि वजह से लॉक डाउन में फंस गए हैं। उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए ग्रीन कैटेगरी के जनपदों में जाने की अनुमति प्रदान की जाए। यही नहीं जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखे हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं उन्हें 15 वें दिन स्वास्थ्य परीक्षण के...

कोरोना का साया चारधाम यात्रा में पीछे हुई कपट खुलने की तिथि

Image
देहरादून–उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के द्वारा पहली बार संचालित होनी थी  चार धाम यात्रा  लेकिन कोरोना काल की वजह से श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथियों में  कोरोना महामारी को देखते हुआ परिवर्तन  किया गया है। अब श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 15 मई को प्रात: 4.30 बजे खुलेंगे। जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 14 मई को प्रात: 6.10 बजे खुलेंगे। क्या है इस संबंध में केदारनाथ धाम के रावल कल औंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से औपचारिक घोषणा करेंगे। पहले श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 30 अप्रैल एवं श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि 29 अप्रैल निश्चित थी इसी तिथि के मद्देनजर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड द्वारा दोनों धामों में कपाट खुलने की संभावनाओं के मद्देनजर टीम भेजी थी तथा जिला प्रशासन भी सक्रिय हुआ था। जानकारी के अनुसार श्री गंगोत्री धाम  दिन में 12.35 बजे एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट  दिन में 12.41बजे अपने निश्चत तिथि अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को खुल जायेंगे।आज टिहरी के राजा मनुजयेंद्र शाह द्वारा मुख्यमंत्री त्रि...

सोशल मीडिया में घृणा एव वैमनस्य फैलाने पर मुकदमा दर्ज

Image
 देहरादून–वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से योगेश रावत पुत्र बचन सिंह रावत निवासी गढवाली कालोनी नेहरूग्राम रायपुर द्वारा राज्य-केन्द्र सरकार के आदेशो की अवहेलना करते हुए एक धर्म विशेष के लोगों को मेसेज कर दूसरे धर्म के प्रति घृणा एव वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध साइबर सेल पुलिस कार्यालय द्वारा संपादित जाँच के आधार पर थाना रायपुर पर सम्बधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से साबीर पुत्र अब्दुल अजीज नि0 शिवपुरी कालोनी मोहनी रोड अधोईवाला रायपुर द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार के आदेशो की अवहेलना करते हुए एक धर्म विशेष के लोगों को मेसेज कर दूसरे धर्म के प्रति घृणा एव वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध साइबर सेल पुलिस कार्यालय के जाँच के आधार पर थाना रायपुर पर सम्बधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर दुःख व्यक्त किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर वार्ता कर उनको सांत्वना प्रदान की।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय आनन्द सिंह बिष्ट का अपना एक अलग व्यक्तित्व था वह एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। यमकेश्वर ब्लॉक में किये गये उनके सामाजिक योगदान के लिये उनको हमेशा याद किया जायेगा। यमकेश्वर में स्वर्गीय आनन्द सिंह बिष्ट  द्वारा एक महाविद्यालय की स्थापना भी की गई थी जहां आज सैकड़ों बच्चे अध्यनरत है। उनका शिक्षा के क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान रहा है।

भगवान बदरीनाथ के कपाट 15 मई को प्रातः 4:30 बजे खुलेंगे

Image
देहरादून–भगवान बदरीनाथ के कपाट 15 मई 20 को प्रातः 4:30 बजे खुलेंगे। गाडु घड़ा परंपरा के लिए तिल का तेल निकालने के लिए 5 मई 20 की तिथि तय की गई है। सोमवार को टिहरी के राजा मनुजेंद्र शाह ने इसकी घोषणा की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ के संबंध में बैठक की गई। बैठक में टिहरी की महारानी एवं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी  अनिल कुमार रतूड़ी एवं सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के संबंध में भी चर्चा की गई। धार्मिक परम्परानुसार संबंधित धर्माचार्यों द्वारा भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन एवं समय निर्धारित किया जाएगा।