Posts

Showing posts from June 2, 2018

गढ़वाल की बालिकाओं ने ट्रॉफी पर किया कब्जा,

Image
देहरादून-- दून मैं चल रहे  महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गढ़वाल  की बालिकाओं ने ट्रॉफी पर किया कब्जा, उत्तराखंड यूथ ट्वेंटी 20 क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रथम मयवंती बता  मेमोरियल  गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में  गढ़वाल की बालिकाओं ने कुमाऊं की बालिकाओं को हराया । फाइनल में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में रहे । कासिगा चेयरमैन रमेश बत्ता सिध्दता बत्ता, किक्रेट कोच वसी हसन , दिल्ली से आऐ विशेष अथिति चाचा हिन्दूस्तानी, सूर्यकांत धस्माना  , राजीव त्यागी , पूर्व राज्य मन्त्री अजय सिंह, asso ciation के महासचिव जावेद बट , धर्मेन्द्र चौहान आशुतोष ममगाईं गिरधर शर्मा सुरेंद्र शमाँ, लतीफ चौधरी, मौजूद रहे , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेता टीम के प्रत्येक टीम के खिलाड़ी को पांच पांच हजार रुपये और उपविजेता टीम को चार चार हजार  रुपये की घोषणा प्रोत्साहन  के रूप में देने की ।जिसके लिए उत्तराखंड युथ 20 20 क्रिकेट ass ociation के उपाध्यक्ष विजय रमोला न...

सावधान कल रायपुर की तरफ रूट रहेगा डाइवर्ट

Image
देहरादून-- दून में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की 20-20  क्रिकेट श्रृंखला रविवार से शुरु हो जाएगी यह श्रृंखला उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रही है जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अपनी सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर ली गई है राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच के लिए विभिन्न मार्गों से मैच देखने हेतु क्रिकेट स्टेडियम आने-जाने वाले वाहनों हेतु रूट व्यवस्था/डायवर्ट व्यवस्था समय दो बजे से निम्न प्रकार रहेगीः-1 जोगीवाला से नेहरुग्राम पोस्ट ऑफिस तिराहा ,फव्वारा चौक से आने वाले समस्त वाहनों को पुलिया न0-06 से रायपुर शिवमन्दिर की ओर न भेजकर लाडपुर होते हुऐ ऑर्डिनेस फैक्ट्री/के0वी0 पार्किंग के मैदान में भेजा जायेगा ,पोस्ट ऑफिस तिराहा नेहरु ग्राम से कोई भी वाहन किद्दूवाला पेट्रोल पम्प तिराहा की ओर नही भेजा जायेगा ।जहाँ से दर्शक पैदल क्रिकेट स्टेडियम गेट न-01 से मैदान में जायेंगे2-सहस्त्रधारा /सर्वे चौक से क्रिकेट स्टेडियम रायपुर की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को रायपुर शिवमन्दिर न भेजकर ऑर्डिनेस फैक्ट्री/के0वी0 पार्किंग मैदान में भेजा जायेगा जह...