गढ़वाल की बालिकाओं ने ट्रॉफी पर किया कब्जा,
देहरादून-- दून मैं चल रहे महिला T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गढ़वाल की बालिकाओं ने ट्रॉफी पर किया कब्जा, उत्तराखंड यूथ ट्वेंटी 20 क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रथम मयवंती बता मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गढ़वाल की बालिकाओं ने कुमाऊं की बालिकाओं को हराया । फाइनल में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में रहे । कासिगा चेयरमैन रमेश बत्ता सिध्दता बत्ता, किक्रेट कोच वसी हसन , दिल्ली से आऐ विशेष अथिति चाचा हिन्दूस्तानी, सूर्यकांत धस्माना , राजीव त्यागी , पूर्व राज्य मन्त्री अजय सिंह, asso ciation के महासचिव जावेद बट , धर्मेन्द्र चौहान आशुतोष ममगाईं गिरधर शर्मा सुरेंद्र शमाँ, लतीफ चौधरी, मौजूद रहे , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेता टीम के प्रत्येक टीम के खिलाड़ी को पांच पांच हजार रुपये और उपविजेता टीम को चार चार हजार रुपये की घोषणा प्रोत्साहन के रूप में देने की ।जिसके लिए उत्तराखंड युथ 20 20 क्रिकेट ass ociation के उपाध्यक्ष विजय रमोला न...