सचिव अमरजीत सिंह लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे

देहरादून -केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिंह लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आगामी 3 सितंबर को लखवाड़ आएंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष  सुभाष कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव से लखवाड़, ब्यासी और किसाऊ बांध के सन्दर्भ में चर्चा की।उन्होंने बताया कि केंद्रीय सचिव ने अवगत कराया है कि लखवाड़ परियोजना के संबंध में शीघ्र ही दिल्ली में अपर यमुना रिवर बोर्ड की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल संसाधन मंत्री करेंगी और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री इस बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने यह भी बताया लखवाड़ परियोजना के लिए बजट प्राविधान हेतु केंद्र के स्तर से शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।  कुमार ने यह भी बताया कि 3 सितंबर को केंद्रीय सचिव के इस प्रस्तावित दौरे में लखवाड़, व्यासी और किसाऊ बांध पर भी चर्चा की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार