Posts

Showing posts from May 14, 2021

श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुले,श्रद्वालु अपने घरों में पूजा-अर्चना करें

Image
उत्तरकाशी– श्री गंगोत्री धाम के कपाट आज विधिविधान पूर्वक  शनिवार बैशाख शुक्ल तृतीया  के शुभ मुहुर्त पर  प्रात:  7 बजकर 31 मिनट पर खुल गये हैं। कल मां गंगा की भोग मूर्ति भैरों घाटी पहुंची थी आज प्रात: चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मां गंगा की आरती हुई तथा जनकल्याण की कामना की गयी श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बधाई दी है।कहा है कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा स्थगित है स्थितियां सामान्य होने पर चारधाम यात्रा शुरू हो सकेगी। श्रद्वालुजन अपने घरों में पूजा-अर्चना करें। उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण धामों के कपाट सांकेतिक रूप से खुल रहे है। केवल पूजा परंपरा से जुड़े लोगों को ही धामों में जाने की अनुमति है। धामों में पूजा- अर्चना विधिवत रूप से चलती रहेगी। कपाट खुलने के दौरान कोरोना बचाव मानकों का पालन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,सचिव दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल,  उपजिलाधिकारी भटवाड़ी दे...

जब तक जरुरत हो तब तक उमा की रसोई रहेगी गरीबों के लिए खुली:उमा सिसोदिया

Image
 देहरादून – आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसौदिया द्वारा  देहरादून महानगर क्षेत्र में होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों के लिये निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। उमा सिसोदिया क्षमतानुसार ऑन डिमांड कोरोना मरीजों को दो वक्त का पौष्टिक व सुपाच्य भोजन लंबे समय से  उपलब्ध करा रहीं हैं। इसके लिये उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर 9045027121 भी जारी किया है।  सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही आप नेत्री उमा सिसोदिया द्वारा पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी आम आदमी की रसोई अभियान के तले जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन के साथ साथ कच्चा राशन वितरण, माॅस्क व सेनेटाईजर वितरण में भी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई गयी थी।इस दौरान उमा सिसोदिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से देश में अपने पैर पसार रही है और उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या व मृत्यु दर पिछली लहर के मुकाबले बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में जब अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों व पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है तो हजारों मरीज होम आईस...

सादगीपूर्वक श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुले

Image
 उत्तरकाशी –  श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर चुनिंदा तीर्थ पुरोहितो, जिला प्रशासन की मौजूदगी में कपाट खुले। इस अवसर पर सचिव सुरेश उनियाल, पवन उनियाल,कृतेश्वर उनियाल, श्री यमुनोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष/उपजिलाधिकारी बड़कोट चतरसिंह चौहान आदि मौजूद रहे।  देवस्थानम बोर्ड की ओर से मां यमुना को भेंट समर्पित की गयी।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है। स्थिति सामान्य होते ही चारधाम यात्रा शुरू हो सकेगी।  कहा कि जल्द स्थितिया सामान्य होंगी।उन्होंने कहा कि चारों धामों के श्रद्धालुओं को वर्चुअल दर्शन हेतु देवस्थानम बोर्ड को कहा गया है।  पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि चारधाम के  श्रद्धालुओं वर्चुअल दर्शनों हेतु रूपरेखा तय की जा रही है। गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि श्रद्धालुओं को वर्चुअल माध्यम से दर्शन हो इसके लिए वेबसाईट तथा अन्य माध्यमों को अपडेट किया जा रहा है।उत्तरकाशी से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्...