Posts

Showing posts from October 23, 2019

अति पिछड़़ों के लिए दीवाली में मुफ्त की दुकान

Image
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रेरित समाज के अति पिछड़़ों की भी दीवाली हो सके, इसलिये कल लगेगी मुफ्त की दुकान भारतीय वैश्य महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात से प्रभावित होकर यह बीड़ा उठाया कि अति पिछड़़ों के घर में भी दीपावली का त्यौहार मनाया जा सके , इसके लिये समाज से आह्वान किया कि वे ऐसा नया सामान जो उनके घर में अनुपयोगी पड़ा है किंतु किसी के लिये वह बहुत काम का है उसे संस्था के पास शिवाजी धर्मशाला में जमा करादें   जिसे संस्था 24 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से शिवाजी धर्मशाला में ही दुकान लगाकर जरूरतमंदों वितरित करेगी। ग अनेक समाज सेवियों ने अपने घरों से अपने लिये निष्प्रयोज्य किंतु किसी के लिये बहुत उपयोगी समान जैसे वस्त्र,कंबल, बर्तन, खिलौने, स्टेशनरी आईटम,मिठाई,मेवे, चित्र, मूर्तियां, मोमबत्ती, दिये, आदि आदि आज दिन में शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड पर वितरण हेतु जमा कराकर औरों की दिवाली मनाने में  सहभागी बने। कल दोपहर भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय कुमार इसका शुभारंभ करेंगें।

जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, शौचालयों में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की

Image
देहरादून - जिलाधिकारी सी रविशंकर ने प0 दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों से खानपान और दिये जा रहे उपचार की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में विभिन्न अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा चिकित्सालय में अपने अधीनस्थ चिकित्सा यूनिट का निरीक्षण न किये जाने के साथ ही पीपीपी मोड पर हस्तांतरित फोर्टिज और नैफ्रो ब्रांचेज के एमओयू के दरों की जानकारी न दे पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों, शौचालयों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही है। जिलाधिकारी द्वारा भारतीय जन औषधि केन्द्र की पंजिका का अवलोकन करने पर जैनरिक दवा की ब्रिकी कम होने का कारण भी पूछा। उन्होंने जैनेरिक दवा पंजिका में काट-छांट होने पर भी नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने अस्पताल में वार्डों तथा शौचालयों एवं चिकित्सालय परिसर के बाहर हो रही पानी की लिकेज को तत्काल ठीक कराने, अनियमित पार्किंग, डिस्प्ले बोर्ड, परिसर में अस्त-व्यस्त पड़े सामान, दवा तथा इलाज क...

एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिला को स्त्रीधन कीट वितरण किया

Image
पौड़ी-दीपावली धन्तेरस के पूर्व अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में आज जिला महिला चिकित्सालय पौड़ी में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत महिला सशक्ति करण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने एनीमिया से ग्रस्त महिलाओं को स्त्रीधन कीट वितरण कर स्वास्थ्य जीवन यापन करने कहा। आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा महिलाओ को एनीमिया सहित अन्य रोग से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई तथा संतुलित मात्रा में पौषक आहार लेने की सलाह दी गयी।आयोजित स्त्रीधन कीट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि हम त्योहार के दौरान अपने घरों एवं उपयोग के लिए नये नये प्रकार की वस्तु, सामाग्री क्रय कर साथ ही दीपावली को समृद्धि का त्यौहार के रूप में मनाते है। कहा कि इसी तरह हमें अपने स्वास्थ्य समृद्धि के लिए भी आवश्यक पौषक वस्तु क्रय करने चाहिए। राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्देश्य संतुलित पौषक आहार के प्रति जन जागरूकता कर एनीमिया से ग्रसित लोगों को एनीमिया रोग से मुक्त करना है। कहा कि हमारे पास पर्...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डिजिटल एस डी आर एफ के नए स्वरूप का उद्घाटन

Image
 देहरादून–एस डी आर एफ सेनानायक  तृप्ति भट्ट (आईपीएस) के द्वारा आज राज्य आपदा प्रतिवादन बल की विभिन्न पोस्टों से सँयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डिजिटल एस डी आर एफ के नए स्वरूप का उद्घाटन किया।इस नव आरम्भ से  राज्य की 30 से ज्यादा स्थानों में  स्थापित एस डी आर एफ  पोस्टों  से कुशलता  प्राप्ति के साथ ही  आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे, एवम रेस्कयू कार्यो  में गति  लाने में भी इसका उपयोग किया जाएगा , सेनानायक के द्वारा मुख्य रूप से सरियापानी,उजेली , बड़कोट, चकराता, कोटद्वार, श्रीनगर,नैनीताल,  इत्यादि पोस्टों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  कर सेवा का शुभारंभ किया।  वर्ष 2013 में गठित एस डी आर एफ  का स्थापना के मात्र 06 साल में अपनी विभिन्न पोस्टों से डिजिटल रूप से जुड़ना  उपलब्धि के साथ ही नव प्रयास हैं। ज्ञातव्य हो कि एस डी आर एफ की अधिकांश पोस्टें पर्वतीय क्षेत्रों में स्थापित है एस डी आर एफ  मुख्यालय  से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े होने के कारण जवानों के मनोबल में भी वृद्धि ह...