अब्दुल शकूर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून – मैक्स हॉस्पिटल से थाना राजपुर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में कुछ लोग एक गाड़ी से हॉस्पिटल में लेकर आये थे, जिसका चेक अप करते समय वह लड़के हॉस्पिटल से भाग गए हैं।इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ब्रीफ कर घटना के खुलासे के लिए मौके पर अलग-अलग कार्य सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज चैक करने तथा होटल ढाबों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन की चैकिंग करने तथा अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित करने के लिए टीमों का गठन किया गया। मैक्स अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को देखने से ज्ञात हुआ कि चार युवक क्रेटा गाडी में मृतक युवक को लेकर आये थे। तथा उक्त वाहन व युवक के शव को अस्पताल में छोडकर वहां से भाग गये। मौके पर मृतक के शरीर के निरीक्षण से पाया कि उसके सारे शरीर पर बेरहमी से यातना देकर प्रताड़ित करने के घाव बने थे।देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक को किसी के द्वारा प्रताड़ित किया गया हो, मृतक के सम्बन्ध में जानकारी करने पर मृतक की...