Posts

Showing posts from December 28, 2020

आप सांसद भगवंत का जसपुर से किसान न्याय यात्रा - एस एस कलेर

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी के संगरुर सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड पहुचेंगे .अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे में,सांसद  भगवंत मान  29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड की 5 विधानसभाओं में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे और उसके साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे । आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया सांसद भगवंत मान 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे जसपुर क्षेत्र के नादेही के पास ग्राम रायपुर में यूपी उत्तराखंड बाॅर्डर पर पहुंचेंगे और वहां से खटीमा पहुंचने वाली किसान न्याय यात्रा में शिरकत करेंगे। इस यात्रा में सांसद मान के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप अध्यक्ष एस एस कलेर भी मौजूद रहेंगे। इस किसान यात्रा के संयोजक आप के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को बनाया गया है। कलेर ने बताया कि किसान यात्रा रायपुर से चलकर जसपुर के गांधी पार्क होते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे काशीपुर पहुंचेगी और नई अनाज मंडी में आप सांसद एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद किसान न्याय यात्रा बाजपुर पहुंचेगी और दोपहर एक बज

हौंडा सिटी से पच्चीस पेटी अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू/8pm बरामद

Image
 ऋषिकेश – दून को नशा मुक्त कराने व अवैध शराब,चरस गांजा, स्मैक आदि तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं।व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग। अभियान जारी है।चौकी श्यामपुर गेट तिराहा ऋषिकेश के पास चेकिंग अभियान के दौरान लग्जरी वाहन हौंडा सिटी नं०- UK07-DS- 0475 को चैकिंग के लिए रोका तो चालक व उसका साथी पुलिस को देखकर बैरियर में टक्कर मारकर उपरोक्त वाहन लक्कड़ घाट रोड की तरफ भगा ले गया तथा कच्ची रोड में ले जाकर गाड़ी लॉक कर अंदर झाड़ियों की तरफ भाग गया। वाहन को खोल कर चेक  किया तो उसमे अंग्रेजी शराब की 25 पेटी जिसमें 20 पेटी इंपीरियल ब्लू व 05 पेटी 8pm अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख, पचास हजार रुपये हैंं।         

उलझन में हरीश,भाजपा एकजुट: भगत

Image
 देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अजीब सी उलझन के शिकार हो गए हैं। उन्हें हारों (पराजय) का हार पहनने की चिंता सता रही है। बंशीधर भगत ने कहा कि कभी विपक्ष को लोकतंत्र का कहकहा सिखाने वाले रावत अब विधायको के बिखराव और टूट को लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बता रहे है। हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए बंशीधर भगत ने  कहा कि हरीश रावत परस्थितियों को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पार्टी की रणनीति का हिस्सा रावत को नही बना रहे है और रावत की हालात खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गयी है। रावत की बेचैनी को इससे भी समझा जा सकता है की वह टूट के सूत्रधार नेता को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने को तैयार है। बंशीधर भगत ने कहा कि हरीश रावत की मनमानी और तानाशाही के कारण प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण जनता ने देखा और इसका असर प्रदेश के विकास पर पड़ा है। हरीश रावत एक बार फिर प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता को हवा देने का जो दिवास्वप्न देख रहें हैं,

दो अलग - अलग वाहन दुर्घटनाओं में एस डी आर एफ ने किया रेस्कयू

Image
देहरादून : रविवार के दिन चकराता से लगभग 9 km दूर ग्राम - कोरुवा के पास स्थानीय निवासी मातवर सिंह द्वारा एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त  सूचना प्राप्त हुई।प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम   तत्काल ही  घटनास्थल को रवाना हुई। और रेस्कयू कार्य आरम्भ किया, घटना में चालक बुरी तरह फंसा हुआ था।  लगभग 40 मिनट चले रेस्कयू उपरांत गाड़ी में फंसे व्यक्ति चालक - रवि सिंह पुत्र मेहर सिंह को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया घायल को तत्काल ही एम्बुलेंस के सुपर्द  कर चिकित्सालय भेजा गया। टीम लगभग  00:15 बजे कैम्प में वापस आयी।वहीं जनपद बागेश्वर 27 दिसम्बर डमी लगभग  2130 बजे  के कपकोट क्षेत्रान्तर्गत खाती गावँ के करीब रात्रि में एक वाहन दुर्घटना की सूचना टीम को प्राप्त हुई।  घटना में 4 व्यक्ति घायल  हुये थेे। जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो थी, टीम के पहुंचने से पूर्व स्थानीय निवासियों द्वारा घायलों को सुरक्षित निकाल  लिया था जबकि महिला जोकि  दुर्घटना में वाहन के नीचे दबी थी। शव को एसडीआरएफ टीम के द्वारा निकाल कर जिला पुलिस के सुपर्द किया ।