Posts

Showing posts from May 8, 2018

यूकेडी का गांव बसाओ, गांव बचाओ जन जागरण यात्रा

Image
देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल की गांव बसाओ ,राज्य बचाओ जन जागरण यात्रा का केंद्रीय कार्यालय से शुभारंभ हुआ दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट सरंक्षक काशी सिंह ऐरी पुष्पेश त्रिपाठी एवं बी डी रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पवार ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को तराई मंडल मे संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रवाना किया। यात्रा  15 दिन तक तराई मंडल प्रभारी डी के पाल तथा दल के संरक्षक बी डी रतूड़ी के नेतृत्व में तराई मंडल का भ्रमण करेगी तथा गांव गांव में जाकर पिछले 18 वर्षों से उत्तराखंड में राष्ट्रीय दलों के काले कारनामों को उजागर करेगी। इस दौरान यात्रा में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा राज्य हित में उठाए गए 13 बिंदुओं के माध्यम से ज्वलंत मुद्दों घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके लिए एक लाख पर्चे तराई मंडल के गांव में बांटे जाएंगे तथा कार्यकर्ता तराई मंडल के प्रत्येक गांव में पहुंचकर वाल राइटिंग तथा अन्य प्रचार साधनों से पार्टी का प्रचार करेंगें। यात्रा को हरी झंडी देने से पहले केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब  होते हुए दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्

बाबा केदार ने ओढी बर्फ की चादर

Image
 रुद्रप्रयाग -बाबा केदार ने ओढी बर्फ की चादर,बर्फबारी जारी तापमान मै गिरावट आस्था के आगे बौनी नजर आयी बर्फबारी,भक्तो मै जबरदस्त उत्साह।पैदल यात्रा रोकी गई यात्रियों को गोरी कुंड और सोनप्रयाग में रोका गया। वहीं दून केआपदा प्रबंधन विभाग को बदरीनाथ केदारनाथ में भरी बर्फबारी, विभाग को नहीं जानकारी।आधी अधूरी जानकारी के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के की प्रेस कॉन्फ्रेंस।प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं कोई सक्षम अधिकारी मौजूद। केदारनाथ की सूचना को लेकर मीडिया से उलझे विभागीय आधिकरी।केदारनाथ में टेंट टूटने यात्रा रोके जाने को लेकर विभाग को नहीं जानकारी।24 घंटे पुरानी जानकारी के भरोसे आपदा प्रबंधन विभाग।

बर्फबारी के बीच बद्री के दर्शन

चमोली -कल रात बद्रीनाथ व केदारनाथ में हो रही हैं  बर्फ बारी में ही श्रद्धालु कर रहे हैं बद्री विशाल के दर्शन और मौसम का उठा रहे आनंद