Posts

Showing posts from February 2, 2022

तीन धारा के पास खाई में गिरा ट्रक दो की मौत व सात घायल

Image
देवप्रयाग : - एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी तीनधारा ने सूचना दी की  देवप्रयाग तीनधारा के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है, जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उपरोक्त वाहन एक ट्रक UK 07 TA 4601 है, जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 09 लोग सवार थे, जिसमे से 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 07 लोग से घायल हो गए। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। तथा मृत लोगों से शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायलों के नाम  राहुल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष, दिनेश कुमार पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष, मोहित पुत्र धर्मवीर न...

नदी में कार समाई एक की मौत

Image
 पौड़ी - थाना श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया है कि धारी देवी से पहले हनुमान मंदिर के पास नदी में एक कार गिरी है व एक शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ  पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम अपने आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि उस कार में एक ही व्यक्ति सवार था  ,जो टैक्सी चालक था। जिसके शव को बरामद कर टीम द्वारा जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।मृतक की पहचान  नाम रविंद्र सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी फरासू श्रीनगर के तौर पर हुई है।

साइबर क्राइम सैल ने ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई एक लाख से ज्यादा की रकम

Image
देहरादून – साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  01फरवरी 22 को आवेदक  सब्यसाची थपलियाल, निवासी- शिवलोक कालोनी रायपुर, देहरादून के साथ – 218000/- साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुआ । जिसमें प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल सतबीर बिष्ट साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के खाते से उपभोग की गयी धनराशि 1,93,399/- (एक लाख तिरनाब्बे हजार तीन सौ निन्नयान्बे रूपये)  होल्ड करवाकर मात्र 05 घण्टे में  पीडित के बैंक खाते में वापस करायी गयी।  उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर  अवैध आहरण कर लिया जाता है। जिसकी रोकथाम को शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइ...

पांच निर्वाचन टीम घर-घर जाकर दिव्यांग,वरिष्ठ नागरिक मतदान करायगी

Image
देहरादून – रिटर्निंग आफिसर ने जानकारी देते हुए कहाकि 21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 11 दिव्यांगजनों एवं 162 वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु) के कुल 173 मतदाताओं को पोस्टल वैलेट द्वारा 4 फरवरी 2022 को घर-घर जाकर मतदान कराया जाना है। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी 2022 को 10ः30 बजे इस संबंध में समस्त 21-देहरादून कैंट के प्रत्याशियों के पर्यवेक्षक की बैठक आहूत की गयी है। एवं 12 बजे सभी 05 निर्वाचन टीम जो घर-घर जाकर दिव्यांग/वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) का कोविड-19 मानकों को पालन कराते हुए मतदान करायगी, की ब्रीफिंग अधोहस्ताक्षरी द्वारा रखी गयी है। जिसमें पूरे 21-देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के कुल 162 (80 वर्ष से अधिक आयु) एवं 11 दिव्यांग मतदाताओं के घर तक पहुंचने हेतु रूट चार्ट/वीडियोग्राफी एवं पोस्टल वैलेट को मुख्य कोषागार कार्यालय (स्ट्रांग रूम) में जमा करने पर भी चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया।

स्याना चट्टी के पास बाइक खाई में गिरी तीन घायल

Image
उत्तरकाशी - पुलिस चौकी स्याना चट्टी से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की स्याना चट्टी के पास एक बाइक खाई में गिर गई है। त्वरित रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के पोस्ट बड़कोट से मुख्य आरक्षी संजय नेगी के नेतृत्व में  रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर एक बाइक थी जिसमें03 युवक सवार थे, जो स्यानी चट्टी के समीप अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।  जिसमे से दो लोगों को हल्की - फुल्की चोटें आई हैं व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक आयुष रमोला पुत्र रामचंद्र उम्र 27 निवासी रुड़की हरिद्वार को अपने वाहन के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी संजय नेगी के नेतृत्व में आरक्षी राजेश कुमार, सहदेव राणा, सुनील, रूसतम सिंह, वेदप्रकाश, वीरेंद्र बिष्ट, पैरामेडिक्स आशीष भंडारी व चालक आशीष शामिल रहे।