Posts

Showing posts from June 3, 2019

आठ साल की बच्ची के साथ दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देहरादून-- एक महिला द्वारा चौकी लक्खीबाग पर लिखित सूचना दी की समय करीब 1.30 बजे दिन को वह अपनी सास मां के साथ अपने घर पर थी मेरी बेटी जिसकी उम्र 8 साल हैं। अपने कमरे में खेल रही थीं हमारे घर में काम करने आए सोनू मिश्रा उर्फ राजकुमार पुत्र  सुरेश मिश्रा निवासी 320 रामनगर लक्खी बाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 27 वर्ष उसको आराम करने के बहाने तीसरी मंजिल स्थित हमारे कमरे में उसको बहला-फुसलाकर ले गया जहां पर उसके साथ गलत काम किया जब मेरी बेटी नीचे आई तो उसके कपड़ों से हमें एहसास हुआ और उससे पूछा  तो उसने बताया कि यह सब सोनू चाचा ने उसके साथ किया हैं।इस सूचना पर तत्काल चौकी लक्खीबाग पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी गई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को अति गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया  साथ ही पीड़िता का मेडिकल तथा अन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए  तथा अभियुक्त की तलाश हेतु उसके घर ...

जैसे मैं तरस रहा हूं, वो भी भाई के प्यार के लिए तरसे

Image
 देहरादून–अभियुक्त राजीव सैनी द्वारा बताया गया कि वह मृतक दीपक उर्फ रिंकू पुत्र सूरज सिंह निवासी मनसा देवी की बहन ममता से पतंजलि के पदार्था नामक कंपनी में मिला था जहां पर मैं ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। धीरे-धीरे बातचीत  करते करते हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे, एवं दोनों आपसी रजामंदी से एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। इस बीच हम दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना शुरू हो गया था। मेरे द्वारा  पतंजलि पदार्था में नौकरी के दौरान  कमाया गया सभी पैसा  ममता के ऊपर खर्च किया गया था। इस दौरान हम लोग बहुत सी जगह घूमने फिरने भी गए थे, और खरीदारी भी की थी।उसके परिवार के सभी लोग हमारी शादी के लिए तैयार भी थे। परंतु उसका भाई हमारी शादी से खुश नहीं था। हम दोनों का एक दूसरे के परिवार में आना जाना भी हो गया था। परंतु अब पिछले कुछ समय से ममता के द्वारा शादी से इनकार किया जा रहा था एवं उसकी शादी उसके परिवारजन मेरा अलग बिरादरी का होने के कारण कहीं और कर रहे थे।क्योंकि मैं ममता से बहुत अधिक प्यार करता हूं, एवं उसके द्वारा मुझे धोखा दिया जा रहा था। इस कारण में मानसिक रूप से...