Posts

Showing posts from May 25, 2018

अज्ञात गौ हत्यारे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

Image
 देहरादून -विश्व हिंदू परिषद व  बजरंग दल  के कार्यकर्ताओं ने गौहत्या के विरोध मे बसन्त विहार थाना में प्रदर्शन किया संगठन ने बताया विगत काफी समय से  मेहूवाला आर्केडिया ग्रांट टी स्टेट में लगातार हो रहे गोवंश कटान पर पुलिस प्रशासन गंभीर नही है  विगत दिनों से लगातार वहा गाय कटान दर्जनों मामले हो चुके हैं जिसमें ताजा घटना अभी दो दिन पूर्व बुधवार की ही है जिसमे तीन माह के गौवंश की आरकेडिया ग्रांट टी स्टेट मे किसी धारधार हथियार से हुई  निर्मम हत्या के बाद बजरंग दल ने यह चेतावनी दी की  ऐसे जघन्य अपराध  पुलिस प्रशासन की  सुस्ती और लापरवाही  से बड़े विघटन को दून मे जन्म दे सकती है और शहर का माहौल भी खराब कर सकती है प्रशासन के द्वारा अज्ञात गौ तस्करों व गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर समाज में गौ हत्या करने वालों को सबक मिले ऐसी कार्यवाही प्रशासन  को करनी होगी अन्यथा विहिप बजरंग दल ऐसे संवेदनशील मामले जो हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले है उसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही करेगा और  संगठन के हजारों कार्यकर्ता गौहत्या के...

​शातिर चैन स्नेचर बाइक सहित गिरफ्तार

Image
देहरादून- चैन स्नैचिंग की घटनाओं से महिलाओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया था उक्त संवेदनशील घटनाओं को चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुए  पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना कैन्ट क्षेत्र में  9 मई व थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र में  19.मई को एक अज्ञात मो0सा0 सवार युवक द्वारा चलती बाइक से एक्टिवा पर सवार महिला व एक्टिवा चलाती महिला की गले में पहनी सोने की चेन छीनकर तेजी से बाइक को स्टण्ट करते हुए भगा गया । उक्त चेन स्नेचिंग की घटनाओं को देहरादून के विभन्न घटनास्थलों में लगे सीसीटीवी फुटेज  के आधार पर संदिग्ध हुलिया की तलाश की गयी तो यामाहा फ्रेजर बाइक पर एक दुबले पतले व्यक्ति द्वारा घटना करता हुआ मिली। पुलिस द्वारा उक्त यामाहा बाइक सवार युवक की फोटो तैयार कर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में यामाहा फ्रेजर बाइक की तस्दीक करते हुए मुखविर तन्त्र सक्रिय कर सदिग्ध हूलिये के व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति पंजाब का शातिर चेन स्नेचर होना प्रकाश में आया, जो पंजाब में चेन स्नेचिंग व अन्य मुकदमों में भी वांछित होना प्रकाश में आया । उक्त हूलिये के व्यक्ति के सन...

कंडियाल गांव में भयानक अग्निकांड

Image
उत्तरकाशी - उत्तराखंड के लोग वैसे ही जंगलों में लगी आग से बेहद परेशान हैं उत्तरकाशी के पुरोला स्थित कंडियाल गांव में आज सुबह अचानक दो घरों में आग लगने से हड़कंप मच गया आग इतनी भयानक थी कि उसने आसपास के चार और घरों को अपनी चपेट में ले लिया है , जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया है कि अभी उनके पास प्राथमिक रूप से जो जानकारी आई है उसमें बताया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है वन अग्नि  से नही है, लेकिन आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है जबकि वहां के निवासी कह रहे हैं कि यह हमारे घरों में आग जंगल कि आग की वजह से लगी है जिलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि आग अचानक लगी लिहाजा राहत और बचाव कार्य मौके पर नहीं पहुंच पाया लेकिन जैसे ही शासन प्रशासन को इस बात की सूचना मिली वैसे ही एस डी आर एफ और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य मौके पर चलाया गया है जिलाधिकारी आशीष चौहान की माने तो अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने और मकानों को इस आग में नुकसान पहुंचाया है इस अग्निकांड में 6 परिवार प्रभावित हुए हैं जबकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है

कंडियाल गांव के घरों में लगी आग

उत्तरकाशी- कंडियाल गांव के घरों में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है वन अग्नि से नही जिलाधिकारी उत्तरकाशी का बयान आग लगने की सूचना एस डी आर एफ एस आई प्रमोद कुमार द्वारा सूचित किया गया कि आपदा कण्ट्रोल उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ टीम  कंडियाल गांव के लिए रवाना हुई,