अज्ञात गौ हत्यारे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
देहरादून -विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौहत्या के विरोध मे बसन्त विहार थाना में प्रदर्शन किया संगठन ने बताया विगत काफी समय से मेहूवाला आर्केडिया ग्रांट टी स्टेट में लगातार हो रहे गोवंश कटान पर पुलिस प्रशासन गंभीर नही है विगत दिनों से लगातार वहा गाय कटान दर्जनों मामले हो चुके हैं जिसमें ताजा घटना अभी दो दिन पूर्व बुधवार की ही है जिसमे तीन माह के गौवंश की आरकेडिया ग्रांट टी स्टेट मे किसी धारधार हथियार से हुई निर्मम हत्या के बाद बजरंग दल ने यह चेतावनी दी की ऐसे जघन्य अपराध पुलिस प्रशासन की सुस्ती और लापरवाही से बड़े विघटन को दून मे जन्म दे सकती है और शहर का माहौल भी खराब कर सकती है प्रशासन के द्वारा अज्ञात गौ तस्करों व गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर समाज में गौ हत्या करने वालों को सबक मिले ऐसी कार्यवाही प्रशासन को करनी होगी अन्यथा विहिप बजरंग दल ऐसे संवेदनशील मामले जो हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने वाले है उसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही करेगा और संगठन के हजारों कार्यकर्ता गौहत्या के...