Posts

Showing posts from January 7, 2021

उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश बने आर.एस. चौहान

Image
देहरादून -- राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार प्रातः 11.40 बजे राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस आर.एस. चौहान को पद (विपिबम) की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव  ओम प्रकाश ने भारत के  राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति  जस्टिस चौहान की स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी। कार्यक्रम लगभग 5 मिनट चला। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों के लिए सूक्ष्म स्वल्पाहार का आयोजन भी था।    इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री  मदन कौशिक,  अरविन्द पाण्डेय,  सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद  माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  हरवंश कपूर, मुख्य सचिव  ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, डीजीपी  अशोक कुमार, सचिव  राज्यपाल  बृजेश संत, हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल  धनंजय चतुर्वेदी, विधि परामर्शी  राज्यपाल  कहकशाँ खान, अपर सचिव राज्यपाल  जितेन्द्र कुमार सोनकर  सहित अन्य ...

नासूर बने लामबगड़ स्लाइड जोन का हुआ स्थाई ट्रीटमेंट

Image
 देहरादून – उत्तराखंड राज्य बनने के बाद कितनी सरकारें आई और गई लेकिन बीते ढाई दशकों यानि की 26 सालों से लामबगड़ सड़क पर अक्सर भूस्खलन हो जाया करता था। किसी भी मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति इतनी प्रबल नहीं थी कि जो वह इस काम को अंजाम तक पहुंचा पाता। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। और कई कई दिनों तक बदरीनाथधाम यात्रा रुक जाती थी। इसका कभी कोई स्थाई समाधान ना हो पाया और इस वजह से यह इतने वर्षों से अटका हुआ था। अब बदरीनाथधाम की यात्रा में नासूर बने ‘लामबगड़ स्लाइड जोन’ का स्थायी ट्रीटमेंट कर लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की इच्छाशक्ति और सख्ती की बदौलत यह प्रोजेक्ट महज दो वर्ष में ही पूरा हो गया। तकरीबन 500 मीटर लम्बे स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट 107 करोड़ की लागत से किया गया। अब बदरीनाथधाम की यात्रा निर्बाध हो सकेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों से निजात मिलेगी। सीमांत जनपद चमोली में 26 साल पहले ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पाण्डुकेश्वर के पास लामबगड़ में पहाड़ के दरकने से स्लाड जोन बन गया। हल्की सी बारिश में ही पहाड़ से भारी मलवा सड़क पर आ ज...

नाबालिक अपहर्ता को पुलिस ने सकुशल बरामद किया

Image
ऋषिकेश –  शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र दिया की उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष निवासी ऋषिकेश से 2 जनवरी 21 की सायं घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो अभी तक वापस नहीं आई है।उपरोक्त संबंध में कोतवाली ऋषिकेश पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा अपराध संख्या 2/2021 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। पुलिस टीम गठित की गई एवं गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।गठित टीम द्वारा गुमशुदा लड़की के साथियों और परिवारजनों से पूछताछ की गई व  2 जनवरी 21 को लड़की के घर से निकलने वाले रास्तों, दुकानों,संस्थानों आदि पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मुखबिर तंत्र को गुमशुदा की फोटो देकर आवश्यक सूचना एकत्रित करने हेतु सक्रिय किया गया।कल सायं मुखबिर की सूचना पर कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से उपरोक्त गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर  अभियुक्त अमन उर्फ कोशिंदर उम्र 21 वर्ष पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी 93 नेकपुर, जहांगीरपुर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।