Posts

Showing posts from July 13, 2022

नाले के तेज बहाव में बही दो बच्चियों एक का शव मिला दूसरी बच्ची की तलाश

Image
देहरादून - बरसात के मौसम में हर रोज लगातार देहरादून में कहीं ना कहीं किसी ना किसी क्षेत्र में बारिश हो रही है कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश होती है ऐसे ही आज बुधवार को  राजपुर क्षेत्र और रायपुर के तरला आमवाला क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण बरसात का पानी  गली मोहल्ले से निकलते हुए नाले में गिरता है।   इसी कारण नाले में यकायक पानी का तेज बहाव होने से दो बच्चियाँ नाले में बह जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने आपदा कंट्रोल रूम को दी सूचना मिलते ही तुरंत इस घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई।सूचना मिलते ही एस डी आर एफ पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गौरतलब है की अचानक नाले में तेजी से पानी आने से उसमें दो बच्चियां रचना 8 वर्ष,खुशी 7 वर्ष  बह गई। एस डी आर एफ की  रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान ने बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।