Posts

Showing posts from March 16, 2018

गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा की...

Image
देहरादून-- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं से प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाएँ हैं। राज्य सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन गंतव्य विकसित करने के साथ ही टिहरी झील सहित अन्य झीलों को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने की भी कार्ययोजना बना रही है। नेहा कक्कड़ ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखण्ड में करेंगी।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का 54 करोड़ 56 लाख का बजट

Image
उखीमठ:  डा हरीश गौड़ मीडिया प्रभारी ने जानकरी देते हुए बताया की श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बजट बैठक अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अध्यक्षता में ओंकारोश्वर मंदिर परिसर उखीमठ में आज 16 मार्च को शुरु हुई। जिसमें यात्री सुविधाओ सहित मंदिरों के रखरखाव, आगामी यात्राकाल के लिए बजट प्रावधान किया गया। श्री बदरीनाथ के लिए 33 करोड़ 56 लाख, एवं केदारनाथ के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया गया।बैठक में संस्कृत स्कूलों के उन्नयन, यात्रियों को रेन बसेरे,भंडारे,फर्स्ट एड,सुगम दर्शन ब्यवस्था लखनऊ में जनसंपर्क कार्यालय खोलने, उप्र सरकार को श्री बदरीनाथ में उप्र भवन बनाने हेतु सहयोग आदि पर चर्चा हुई।बैठक में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि 2018 में  श्रीबदरीनाथ ,केदारनाथ यात्रा  बेहतर रहेगी। बैठक में  मंदिर   समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,समिति सदस्य दिवाकर चमोली, बिजेन्द्र सिंह रावत, विजय डिमरी, हर्षवर्धन नेगी,ओम प्रकाश नेगी, शिवसिंह रावत  भाष्कर डिमरी, जगदीश भट्ट , हरेन्द्र राणा, प्रदीप बगवाड़ी सहित मुख्यकार्याधिका...

सुरक्षा गार्ड ने बैंक कैशियर व चपरासी को गोली मारी

Image
चम्पावत - चम्पावत जिले के खेतीखान की जिला सहकारिता बैंक शाखा में दुःखद घटना, मामूली विवाद में सुरक्षा गार्ड द्वारा बैंक कैशियर व चपरासी को गोली मारी गयी। कैशियर का शव बैंक के अंदर व चपरासी का शव 100 मीटर दूरी पर पड़ा मिला। अपराधी गार्ड...पुलिस हिरासत में। कारणों का पता किया जा रहा है....

अवैध स्लॉटर हाउस सीज

Image
हरिद्वार- रात्रि गोवंश सरक्षण स्क्वाड के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार जोशी के निर्देशन में टीम के सब इंस्पेक्टर शरद सिंह. सब इंस्पेक्टर कुलदीप हेड कॉन्स्टेबल ऋषिपाल कॉन्स सुनील कॉन्स राकेश ने मुखबिर की सूचना पर इक़बाल पुत्र शराफत निवासी गढ़ी संगीपुर लक्सर के घर पर  दबिश दी गई तो 06  गाय कटने से बचाई गई एक गाय काट दी गई जिसके मांस व खाल व काटने की 03 छुरी एक कुल्हाड़ी तथा काटने का सामान बरामद किया गया। घर को स्लॉटर हाउस के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। इक़बाल , गुलफाम, व मेहंदी हसन तीनो के विरूद्ध थाना लक्सर मे धारा 3,5,11 गो वंश अधिनियम एवं 3/11पशु क्रूरता अधिनियम में केस रजिस्टर्ड किया जा रहा है ।इस घर को अवैध स्लॉटर हाउस चलाने के कारण सीज करने हेतु धारा 133 crpc की रिपोर्ट  भी दी जाएगी।  साथ ही अन्य निरोधात्मक कार्यवाही भी की  जा रही है क्योंकि इनके विरुद्ध  पहले भी गोकशी के अभियोग है ।पुलिस टीम में si शरद  si कुलदीप  HC ऋषिपाल कॉन्स0 सुनील कॉन्स0 राकेश के साथ लक्सर  बीट के कर्मचारी थे।

अवैध तस्करी में 25 पेटी शराब सहित एक गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश-  प्रातः पुलिस टीम अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु जंगलात बैरियर देहरादून रोड़ पर मामूर थी। पुलिस टीम रानीपोखरी की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग कर रही थी कि कुछ देर बाद एक मारूती वेगनार कार नम्बर यू0ए0 07 आर0 3427 आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर आदि की सहायता से रोका गया। कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर से 25 पेटी (1200 पव्वे) देशी शराब के बरामद हुये। कार चालक ने अपना नाम राम आशीष पुत्र मुनीब प्रसाद नि0 चनद्रेश्वरनगर चन्द्रभागा ऋषिकेश बताया। इस सम्बन्ध में थाना ऋषिकेश पर धारा 60/72(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। वाहन को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।राम आशीष पुत्र मुनीब प्रसाद नि0 चनद्रेश्वरनगर चन्द्रभागा ऋषिकेश बरामद माल - 25 पेटी (1200 पव्वे) देशी शराब व एक वैगनार कार पुलिस टीम - प्र0नि0 प्रवीण सिंह कोश्यारी- व0उ0नि0 अमरजीत सिंह- का0 1376 वीरेन्द्र गिरी- का0 अमरदीप,

यूकेडी राज्य आंदोलन की तरह गैरसैण के लिए जन आंदोलन

Image
देहरादून - प्रेस को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट  ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रान्ति दल 20 मार्च को गैरसैण में होने वाले वित्त सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करके सरकार को चेतावनी देगें कि इसी सत्र में राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित की जाय।उत्तराखंड क्रान्ति दल ने 1992 में राज्य की राजधानी वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण को घोषित किया।और राज्य आंदोलन का केंद्र बिंदु गैरसैंण रहा। राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण को उत्तराखंड राज्यवासी मांग करते आ रहे है।अगर भाजपा नीत त्रिवेंद्र रावत की सरकार गैरसैंण राजधानी के मामले नजरअंदाज करती है तो उत्तराखंड क्रान्ति दल  राज्य आंदोलन की तरह गैरसैण के लिए जन आंदोलन करेगा। इस सत्र में स्थायी राजधानी की घोषणा के साथ साथ विभिन्न एजेंसियों से सरकारी विभागों में सेवा दे रहे अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने तथा किसानों का कर्जा माफ़ी की भी घोषणा की जाय। प्रेस वार्ता में  पुष्पेश त्रिपाठी,सुनील ध्यानी,ओमी उनियाल,बहादुर सिंह रावत,हरीश पाठक,आनंद सिलमाना,पंकज व्यास जयप्रकाश उपाध्याय,संजय...