गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा की...
देहरादून-- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं से प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाएँ हैं। राज्य सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन गंतव्य विकसित करने के साथ ही टिहरी झील सहित अन्य झीलों को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने की भी कार्ययोजना बना रही है। नेहा कक्कड़ ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखण्ड में करेंगी।