Posts

Showing posts from September 30, 2023

मदमहेश्वर ट्रेक पर चार दिन से लापता ट्रैकर मिला

Image
 रुद्रप्रयाग-  जिला नियंत्रण कक्ष रूद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचना किया गया था कि मदमहेश्वर ट्रेक पर एक ट्रैकर लापता हो गया है जिसकी खोजबीन को टीम की आवश्यकता है। सूचना पर ASI हरीश बंगारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।  विगत 04 दिनों से एस डी आर एफ व फॉरेस्ट टीम  मदमहेश्वर ट्रेक पर लगभग 09 किमी पैदल ट्रैक पर गहनता से खोजबीन कर रही थी। कल रात  ट्रैकर को एस डी आर एफ, फॉरेस्ट टीम व गोंडार गांव के स्थानीय निवासियों के संयुक्त प्रयासों से ढूंढ लिया गया।   ट्रैकर राजीव विश्वास जिला हूगली पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह अपने 11 सदस्यीय  ग्रुप के साथ मदमहेश्वर ट्रैकिंग को आया था परन्तु वापस आते समय शॉर्टकट रास्ता लेने के कारण नानू नामक स्थान पर नदी किनारे फंस गया व पैर में चोट लगने के कारण वहां से नही निकल पाया।टीम ने ट्रैकर को रात में कड़ी मशक्कत करते हुए धीरे-धीरे घटनास्थल से लगभग 04 किमी पैदल मार्ग से होते हुए गोंडार गांव पहुँचाया गया, जहाँ पर उनका प्राथमिक उपचार भी किया गया जिसके बाद से उनकी स्थित...

कोतवाल को ही अपने ही थाने में लगाने पड़े पुशअप

Image
रुद्रप्रयाग – गुप्तकाशी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी (सी ओ) विमल रावत ने कोतवाल गुप्तकाशी अजय जाटव को फिटनेस के नाम पर थाने में ही दंडित कर दंड लगाने का अजीबोगरीब फरमान सुन डाला ताज्जुब तो तब हुआ जब तीन स्टार कोतवाल अपने स्टाफ के सामने ही असहज होकर दंड लगाने लगे। प्राय देखा गया है कि  थाने अपराधियों को सजा दे दी जाती है, मगर किसी कोतवाल को ही उसके कार्यालय में सजा के रूप में दंड लगाना पड़े यह उत्तराखंड में ही नहीं शायद देश में ही पहला मामला होगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार रोज आदेश देते हैं कि छोटे कर्मचारियों का हमेशा ख्याल रखा जाए मगर जिनका ख्याल रखने का काम है वही कैसा ख्याल रख रहे हैं। कहा नहीं जा सकता सबसे बड़ी बात यह इतने बड़े मामले में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग की खामोशी कहीं ना कहीं ऐसे लोगों को आश्रय दे रही है क्या ? पुलिस महानिदेशक इस मामले में कोई कार्रवाई करने का आदेश देंगे या यही फरमान पुलिस का आदेश समझ लिया जाए और थानों में तैनात कोतवाल और दरोगाओं को अपमानित किया जाता रहे। यह खबर सूत्रों के द्वारा प्राप्त हुई है!