Posts

Showing posts from August, 2018

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Image
देहरादून- देशभर में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर प्रदेश के सभी जनपदों में केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया व केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया, राजधानी देहरादून में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डाॅ इंदिरा ह्दियेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय से जबरदस्त नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जुलुस निकाला व राजपुर रोड़ होते हुए घंटाघर का चक्कर लगाकर वापस ऐस्लेहाॅल चैक पहुंचकर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।इससे पूर्व प्रातः बड़ी संख्या में कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित कांग्रेस नेताओं व कांग्रेस  कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि 2014 में जब कच्चे तेल की कीमत कीमतों के करीब दोगुना थी तब भी पेट्रोल डीजल इतना मंहगा नहीं हुआ था जितना आज है। उन्होंने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतों की तुलना यूपीए सरकार की जमाने की कीमतों से करें तो साढे चार

शिक्षकों का अस्तित्व छात्रों पर निर्भर-सी एम

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहां कि सरकारी स्कूलों में छात्रो की घटती संख्या चिन्ताजनक है। सबसे योग्य शिक्षक हमारे सरकारी विद्यालयों में है, फिर भी सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या पर विचार करना होगा। शिक्षकों का अस्तित्व छात्रों पर निर्भर है। हमे सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवता व छात्र-छात्राओं के चहुॅंमुखी विकास पर विशेष फोकस करना होगा। सरकार द्वारा एनसीईआरटी की पुस्तके लागू की गई है। शिक्षा तंत्र में सुधार हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे है।  हमे मिलजुल कर विचार करना होगा कि सरकारी विद्यालयों की स्थिति को कैसे बेहतर किया जाय। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रामनगर डांडा थानों स्थित शहीद नरपाल सिंह राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक  विरेन्द्र सिंह कृषाली के सेवानिवृति पर आयोजित विदाई स्नेह भोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शमशेर सिंह पुण्डीर , ग्राम प्रधान राधेश्याम बहुगुणा व बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

देखिए वीडियो कैसे काम करती है एसडीआरएफ

रुद्रप्रयाग -़मंगलवार की शाम से  हो रहे भूस्खलन के कारण श्री केदारनाथ मार्ग फाटा के करीब  अवरुद्ध हो गया हैं जिसके कारण यात्रियों 70 से 80 यात्री Phata की तरह फस गए थे,जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित सड़क पार कराई, एसडीआरएफ की टीम यात्रियों की कठिन से कठिन परिस्थितियों में सहायता करने को तैयार रहती हैं फिर चाहे नदी में हो या मलबे के बीच रास्ता बना कर यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने का काम हो,

उत्तराखण्ड में बड़े बैनरों की शूटिंग होगी

Image
 मुम्बई- उत्तराखण्ड फिल्म शूटिंग के बेस्ट डेस्टीनेशन के रूप में उभर कर आ रहा है। तमाम फिल्म प्रोडक्शन हाउस, फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड को वरीयता देने लगे हैं। मुम्बई में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की तो सभी का यही कहना था कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग की सम्भावनाएं शुरू से ही मौजूद थी परंतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने फिल्मों को लेकर जिस प्रकार की पहल की हैं, उससे बाॅलीवुड सहित फिल्म जगत में उत्तराखण्ड के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में मौजूद सभी फिल्मकारों से मुलाकात कर उनसे राज्य की फिल्म नीति में क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसके लिए सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म जगत के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। उत्तराखंड को कुदरत ने अनमोल नेमतों से नवाजा है। यहाँ झरना, झील, जंगल, नदी, पहाड़, बर्फीली चोटियां, एडवेंचर स्पोर्ट्स, और वन्य जीव संपदा से भरपूर स्पॉट हैं। यानी एक फिल्मकार प्रकृति के जिस रूप को कैमरे में कैद करना चाहता है वो सब यहाँ मौजूद है। उत्तराखण्ड

मिसेज दून दीवा में गृहणियां बिखेरेंगी जलवे

Image
देहरादून- ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की ओर से ब्यूटी पैजेंट मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए आॅडिशन आयोजित किये जाएंगे। इसकी जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में ऐरोमोना इवेंटेन्मेंट्स की फाउंडर व वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी नलिनी तनेजा ने दी। 5 सितंबर को मिसेज दून दीवा 2018 व मिस्टर बिअर्डो 2018 के लिए टोटल फिटनेस जिम रिस्पना में आॅडिशन आयोजित होंगे।प्रेसवार्ता का संबोधित करते हुए आयोजक नलिनी ने कहा कि गृहस्थी की जिम्मेदारी संभाल रही गृहणियो, बिज़नेस वूमेन व कामकाजी महिलाओं को पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपने शौक से समझौता करना पड़ता है। सही समय पर मंच व मौका न मिलने के कारण महिलाएं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती है। मिसेज दून दीवा 2018 ऐसी महिलाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए राजधानी सिटी देहरादून में इस शो का आयोजन कर रहा है। नलिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘इस शो का मुख्य उद्देश्य समाज की हर वर्ग की महिला को फैशन जगत में उनकी खुबसूरती के साथ-साथ हुनर का परिचय देने के लिए अवसर प्रदान करना है

उक्रांद ने विपिन त्रिपाठी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
देहरादून - उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के शिल्पी, चिंतक,दल के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक स्व० विपिन चंद्र त्रिपाठी की 14 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर विपिन दा को याद करते हुए सुनील ध्यानी ने कहा कि विपिन दा असाधारण व्यक्ति थे ।उत्तराखण्ड एक आदर्श राज्य बनाएंगे इसके लिए ठोस नीति व जनसरोकारों से जुड़े सवालों को लेकर सजग रहते थे उत्तराखण्ड का भावी स्वरुप कैसा हो। दल द्वारा जारी सन 1992 में उत्तराखंड का ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया था जिसमे राज्य की राजधानी दोनों मंडलो के मध्य गैरसैंण बने व पेशावर काण्ड के नायक वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण रखा गया। दल के संरक्षक श्री बी०डी० रतूड़ी जी ने कहा कि स्व० विपिन दा की भरपाई नही हो सकती तथा वो कालजयी पुरुष थे। विपिन दा केवल उक्रांद के ही नही बल्कि हर उत्तराखंडी जनमानस के दिलो में बसे है क्योंकि उनके व्यक्तित्व महान है ।इस अवसर पर हरीश पाठक,सुरेंद्र कुकरेती,पंकज व्यास,बहादुर सिंह रावत, जे०पी ० उपाध्याय, किशन सिंह रावत, डी०के० पाल,रेखा मियां, रमा चौहान,दीपक गैरोला,समर मुखर्जी,देवेंद्र

बूढ़ाकेदार मैं बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Image
घनसाली-एस.डी.एम. घनसाली के अनुसार बूढ़ाकेदार के पास स्थित कोट गांव मे बादल फटने से  हुआ भू-स्खलन की चपेट में आने से एक घर के आठ लोग दब गये हैं । अब तक स्थानीय लोगों की मदद से तीन डेड बाॅडी निकाली जा चुकी हैं, एसडीआरएफ  और क्विक रिएक्शन टीमों धनसाली से रवाना हो चुकी हैं ।       थाती बूढाकेदार के कोट गॉव मे सुबह बादल फटने से घर मे सो रहे मोर सिह राणा पुत्र उमा सिह राणा के एक ही परिवार के 7 लोगो कि मलबे मे दब गये 3 लोगो कि लाश निकाल दी गयी हैं बाकी कि खोजबीन जारी है. मलबे मे दबे हुये 1 मोर सिह पुत्र उमा सिह राणा. 2 .हंश देई पत्नी मोर सिह.  3. आशीष पुत्र मोर सिह. 4 बबली पुत्री मोर सिह.  5. संजू देवी पत्नी हुकम सिह राणा. 6 अतुल पुत्र हुकम सिह राणा. 7 लछमी देवी पत्नी  राकेश राणा. जबकि घायल सवाती पुत्री राकेश राणा को निकाल लिया गया है.   

बालिका को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला

Image
नई टिहरी - क्षेत्र की सड़क  दुरुस्त होती और सही समय पर  एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच जाती तो हो सकता था  के जान माल का नुकसान थोड़ा कम होता  मगर प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते जहां सड़क नहीं खुल पाई  जिसके कारण मदद देर से पहुंची और जब जिलाधिकारी स्वयं  उस स्थान पर पहुंची तब  सड़क  खोलने का कार्य तेजी से किया और सड़क मार्ग को खोला गया, तहसील बाल गंगा के अन्तर्गत कोट गाॅंव में भू-स्खलन होने से कुछ मकान ध्वस्त हुये। मकानों के मलबे में 08 लोगों के दबे होने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल ही स्थानीय तहसील प्रशासन को घटना स्थल पहुॅचकर राहत व बचाव एवं खोज कार्य करने के निर्देश दिये तथा स्वयं भी तत्काल ही घटना स्थल पहुॅचकर राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया व सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा। राहत, बचाव एवं खोज कार्यो के फलस्वरूप मलबे में दबे कुल 08 लोगों में से एक बालिका बबली (12 वर्ष) पुत्री मोर सिंह को जीवित ही घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया जबकि 07 लोगो के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया  हैं। मलबे से बाहर निकाले गये 07 शवों में मोर सिंह (32) पुत्र उमा सिं

अब उत्तराखंड को संवारेंगे -अम्बानी

Image
मुम्बई- डेस्टीनेशन उत्तराखण्डः इन्वेस्टर्स समिट के तहत मुम्बई में आयोजित रोड़ शो के अवसर पर रिलायन्स इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक मुकेश अम्बानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। दोनों के बीच उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। मुकेश अम्बानी ने डिजीटल उत्तराखण्ड, आर्गेनिक खेती, आतिथ्य के क्षेत्र में विशेष रूचि जाहिर की। मुकेश अम्बानी ने डिजीटल उत्तराखण्ड में सहयोग के लिए प्रस्ताव देते हुए कहा कि जिओ के माध्यम से उत्तराखण्ड के प्रत्येक क्षेत्र में मोबाईल व नेट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। उन्होंने राज्य के स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों को नेट कनेक्टीवीटी से जोड़ने का प्रस्ताव दिया व आर्गेनिक उत्पादों के भण्डारण व कोल्ड स्टोरेज सुविधा के सहयोग की इच्छा जताई। मुकेश अम्बानी ने कहा कि उत्तराखण्ड, प्रकृति का अनुपम उपहार है। इसकी सुंदरता स्वीट्जरलैंड से भी बढ़कर है। केवल इसे दुनिया के सामने लाए जाने की जरूरत है। उत्तराखण्ड को पर्यटन के सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के तौर पर विकसित किया जा सकता है। उन्होंने पर्यटन व आतिथ्य के क्षेत्र में भी निवेश के लिए इच्छा

लखवाड़ परियोजना निर्माण में 06 राज्यों के मध्य एमओयू

Image
नई दिल्ली- लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के निर्माण के लिए 06 राज्यों के मध्य एमओयू किया गया है। ऊपरी यमुना बेसिन क्षेत्र में 3966.51 करोड़ रूपए की लागत वाली लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के एमओयू पर केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण तथा जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के  योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की  वसुन्धरा राजे, हरियाणा के  मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के  जयराम ठाकुर और दिल्ली के  अरविंद केजरीवाल ने हस्ताक्षर किए। लखवाड़ परियोजना के तहत उत्तराखंड में देहरादून जिले के लोहारी गांव के पास यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा कंक्रीट का बांध बनाया जाना है। बांध की जल संग्रहण क्षमता 330.66 एमसीएम होगी। इससे 33,780 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी।इसके अलावा इससे यमुना बेसिन क्षेत्र वाले छह राज्यों में घरेलू तथा औद्योगिक इस्तेमाल और पीने के लिए 78.83 एमसीएम पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। परियोजना से 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। परियोजना निर्माण का काम उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड करेगा।पर

आप नगर निगम चुनाव में ठोकेगी ताल

Image
देहरादून-आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत चुनावी तैयारियों को गति देते हुये आम आदमी पार्टी की एक महत्तवपूर्ण बैठक मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे व महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयी।आम आदमी पार्टी के मघ्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरीे ने बताया कि निकाय चुनावों का शंखनाद करते हुए आम आदमी पार्टी की विशाल जिलास्तरीय "जन-जागृति सभा आगामी एक सितम्बर को स्थानीय हिन्दी भवन में आयोजित की जा रही है, जिसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं। विशाल चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस जन-जागृति सभा में समाज के विभिन्न वर्ग व क्षेत्रों से प्रबुद्ध बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। एकमात्र उम्मीद-एकमात्र विकल्प के नारे के साथ आम आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों में पिछले18 वर्षों से उत्तराखण्ड के शोषित, पीड़ित व उपेक्षित जनता एंव समाज के अंतिम व्यक्ति को संविधान में प्रदत्त अधिका

बस खाई में गिरी 34 घायल दो की मौत

Image
टिहरी गढ़वाल- सवारियों से भरी बस 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी बस पाव की देवी क्षेत्र में मिन्डाथ गांव के पास सुबह तकरीबन 8:20 बजे के करीब एक लोकल बस संख्या  uk o7 3A 323 गिरी  थाना मुनिकीरेती से 40 किलोमीटर करीब दूर है एसडीआरएफ व पुलिस  प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों का रेस्क्यू किया,बस में 36 लोग थे सवार  जिसमें दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई व 34 घायलों को स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर  स्थानीय अस्पताल में है  उपचार के लिए भेजा गया  जिसमें से 13 गम्भीर घायलों को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान रेफर किया गया,बस पाव की देवी से ऋषिकेश आ रही थी,

प्रदेश के तीन जनपदों में लांच हुआ जीत प्रोजैक्ट

Image
देहरादून   - प्रदेश के तीन जनपदों देहरादून ,   हरिद्वार व नैनीताल के प्राइवेट डॉक्टरों की सक्रियता भागीदारी संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को बढ़ाने जाने हेतु जीत प्रोग्राम का शुभारंभ प्रदेश के महानिदेशक डॉ 0   टी 0 सी 0 पंत ,   डॉ 0   अंजली नौटीयाल निदेशक एनएचएम ,   डॉ 0   भारती नेशनल लीड जीत ,   डॉ 0   वागेश काला राज्य क्षय निरीक्षण अधिकारी ,   डॉ 0   एस के गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ 0   गुरप्रीत कोर द्वारा राज्य में चलाए जाने लेवा कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया।   महानिदेशक डॉ 0   टी 0 सी 0   पंत द्वारा संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आरंभ होने से हमें उन टीबी के मरीजों तक पहुंचने में आसानी होगी जो आज तक किसी करणो के पहुंच नही पा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सहायक सिध होगा। यह देखने लगा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रावेट डॉक्टरों की सहभागिता बढ़ने लगी है और जीत प्रोग्राम के आरंभ होने से इस कार्य में और तेजी आयेगी ताकि मरीज को सरक

जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले विमान

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले विमान Spice Jet को फ्लैग ऑफ किया। फ्लैग ऑफ के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह बायोफ्यूल जैट्रोफा के तेल एवं हाइड्रोजन के मिश्रण से बनाया गया है। इसके लिए आईआईपी में प्लांट लगाया गया है। संस्थान में बायोजेट फ्यूल तैयार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से बायोफ्यूल डेवलपमेंट अथॉरिटी के जरिये जैट्रोफा का बीज खरीदा गया है। इससे पूर्व जैव ईंधन से चलने वाले इस Spice Jet का परीक्षण भी किया था। बताया गया कि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में कमर्शियल विमान पहले से ही जैव ईंधन से उड़ान भर चुके हैं।जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के फ्लैग ऑफ के अवसर पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री  रेखा आर्या, आईआईपी के निदेशक  अंजन कुमार रे, Spice Jet से जी.पी. गुप्ता, कैप्टन सतीश चन्द्र पाण्डे एवं आईआईपी के वैज्ञानिक उपस्थित थे।

बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की

Image
  देहरादून- राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उत्तराखण्ड के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शर्मा ने बेबी रानी मौर्य को उत्तराखण्ड के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सेना की 21 मद्रास रेजीमेंट द्वारा दिए गए सम्मान गार्ड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने किया। इससे पूर्व सिंह ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिपत्र पढ़कर सुनाया जिसके अनुसार  बेबी रानी मौर्य को उत्तराखण्ड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। शपथ ग्रहण के उपरान्त मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि ‘‘ यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि मुझे देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने का अवसर मिला है। संवैधानिक दायित्वों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास में योगदान करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। राज्य में एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार है। अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाते हुए सरकार को सकारात्मक सहयोग प्रदान करना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है। विकास के नये

बहादुर जवानों को बांधी राखी

देहरादून -डोईवाला के दूधली गांव में (BSF )सीमा सुरक्षा बल के ट्रेनिंग सेंटर कैंप में पंजाब बॉर्डर से आए हुए देश के वीर जवानों को अपने हाथों से बनाई हुई राखियां बांधती बहनें,

बहनों ने बांधी वीर जवानों को राखी

देहरादून -डोईवाला के दूधली गांव में BSF की ट्रेनिंग सेंटर कैंप में पंजाब बॉर्डर से आए हुए जवानों को अपने हाथों से बनाई हुई राखियां बांधती बहनें, 

केदारनाथ में भतूज मेला रात्रि से शुरू

Image
केदारनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट 'भतूज' मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।रात 9 बजे से भतूज मेला शुरू हो जायेगा जो कल प्रातःकाल 4.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु शिवलिंग के ऋंगार रूप के दर्शन होंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन से एक रोज पहले केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिव लिंग को नये अनाज चावल,झंगोरा आदि स्थानीय अनाजों के लेप से ऋंगार किया जाता है।प्रातःकाल इस अनाज को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है।ऐसी मान्यता है. कि भगवान शंकर नये अनाज से विषाक्त तत्वों का शमन कर देते हैं। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, पुजारी गंगाधर लिंग,लोकेन्द्र रिवाड़ी,प्रबंधक अरविन्द शुक्ला, प्रदीप सेमवाल,मृत्युंजय,सूरज नेगी आदि मौजूद रहेंगें।मंदिर समिति के कार्याधिकारी  एन.पी.जमलोकी ने भतूज पर्व की बधाई दी है।

महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में प्रदेश की बहनों के साथ रक्षाबन्धन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबन्धन भारत का पवित्र त्यौहार है। यह पवित्रता एवं संकल्प का त्यौहार है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि समय एवं देशकाल परिस्थिति के अनुसार महिलाओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधे गये हैं। भाई-बहनों के इस रक्षा सूत्र के त्यौहार के अलावा प्राचीन समय में भी जब राजा युद्ध के लिए जाते थे तो उनकी रक्षा के लिए उनकी पत्नियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा जाता था। आज भी जब हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर जाते हैं तब भी उनके कष्ट निवारण के लिए बेटियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा जाता है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रक्षाबन्धन भावनात्मक रूप से जुडा हुआ पर्व है। इस त्यौहार से आपसी संबंध भी मजबूत होते है। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर प्रदेशवा

अस्थाई बन्धा टूटने से पानी गांव में घुसा

Image
देहरादून- जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि में हुई अत्यधिक वर्षा से तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में नदी का जलस्तर बढा हुआ है तथा पूर्व में अस्थाई रूप से बनाया गया बन्धा टूटने से पानी गांव की तरफ आ रहा है। अस्थाई बन्धा बनाने हेतु जे.सी.बी द्वारा कार्य गतिमान है। कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौहम्मदपुर बड़कली, में नदी का जलस्तर बढा होने के कारण कार्य नही हो पाया है, कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता  तैनात है।  उप तहसील मसूरी क्षेत्रान्तर्गत  हुसैनगंज में नरवीर सिंह रौथाण के मकान के उपर पुस्ता गिरने से टीनपोश मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी मसूरी एवं पुलिस टीम पंहुच गयी है। इसी प्रकार तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत  कुसुमलता पत्नी स्व  डालचन्द यादव का पक्का आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है तथा एक गाय एवं बछड़ी घायल हो गई है, मौके पर राजस्व टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। उक्त घटनाओं में कोई

छात्र को मौत के मुंह से छीन लाये पुलिस के दो जाबाज

Image
मुरादाबाद: कहावत तो आपने सुनी ही होगी  जिसे राम रखे उसे कौन चखे मंगलवार की रात रोडवेज चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने साहसी कदम उठाते हुए एक छात्र को तब जिंदा बचा लिया जब वहां खड़ा हर शख्स उसके जिन्दा बचा रहने की उम्मीद छोड़ चुका था। रोडवेज चौकी से सटे नाले में एक इंजीनियरिंग का छात्र उस समय गिर गया जब वो रामपुर जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहा था। सिर्फ उसका एक हाथ ही दिख रहा था तभी दो पुलिस कर्मी देवदूत बनकर आये और अपनी बुद्धि कौशल के बल पर उसे मौत के मुंह से खींच लाये। यह घटना रात करीब दो बजे रामपुर के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र मुन्ने रावत मुरादाबाद रोडवेज पर बस का इंतजार कर रहा था।कि अचानक उसका पैर फिसलने से गहरे नाले में गिर गया और नाले के दलदल में फंस गया और धीरे धीरे नाले में समाता चला गया। नाले के पास में चाय वाले लड़के ने नाले में गिरते हुए छात्र को देख लिया था नाले के पास बनी रोडवेज पुलिस चौकी पर उसने पुलिस कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने जब नाले में देखा तो मुन्ने रावत सर तक नाले में डूब गया था केवल हाथ दिखाई दे रहा था। सिपाही सोहन पाल और आजाद सिंह ने

नहर में मिले दो बम

Image
देहरादून- दून में बरसात के मौसम में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं  जिसके कारण सही स्थिति का पता नहीं चलता है, वहीं आई एम एे  से लगता हुआ बनियावाला रिहायशी इलाका हैं,  जिसमें आज बनियावाला के स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी की सडक के पास नहर में दो पिन वाले बम पड़े है। कंट्रोल रूम ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना वसंत विहार को सूचित किया, सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष बसंत विहार मय फोर्स के साथ बनियावाला सडक किनारे नहर के पास पहुंचे तो पाया कि नहर पर दो ग्रेनेड पड़े थे, जिन पर सेफ्टी पिन लगी थी। तत्काल मौके पर बम डिस्पोजल स्कावड को बुलाया गया। दोनो ग्रेनेड को बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा जांचा गया व Unprime किया गया। दोनो ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाये गये व दोनो ग्रेनेड से किसी भी प्रकार का खतरा न होने के संबंध में बी0डी0एस0 टीम द्वारा बताया गया। उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी व उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पूरे राज्य के लिए एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव निर्धारित होगा

Image
देहरादून- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने विधान सभा सभाकक्ष में छात्रसंघ चुनाव के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में कहा गया सत्र नियमन एवं 180 दिन की कक्षा संचालित करने के लिए पूरे प्रदेश में लिंगदोह सिफारिश के अनुसार, एक दिन में, छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न होगा। लिंगदोह सिफारिश के अनुसार छात्रसंघ चुनाव 10 सितम्बर एवं छात्र महासंघ के चुनाव 15 सितम्बर के पूर्व सम्पन्न करना अनिवार्य है। इसलिए छात्रसंघ चुनाव 10 सितम्बर तक एवं 15 सितम्बर तक छात्र महासंघ चुनाव सम्पन्न कर लिया जायेगा। पूरे राज्य के लिए एक दिन चुनाव हेतु दिन निर्धारित होगा जोकि शीघ्र ही प्राचार्य अधिसूचना जारी करेंगे। उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहाँ लिंगदोह सिफारिश को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रोफेसर धामी की अध्यक्ष में बनायी गई समिति ने संशोधन किया गया है। इस समिति के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में 6 पद चुनाव से एवं 6 पद नामित सदस्यों से लिए जायेंगे। नामित सदस्य में स्नातक और  परास्नातक के टापर्स, एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं रचनात्मक गतिविधियों में शामिल छात्रों को शामिल किया जायेगा। जहाँ प्राचार्य की मांग होगी, वहाँ ई.वी.एम. से

राज्यपाल कृष्ण कांत पाल को भावभीनी विदाई

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजभवन में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल से भेंट कर उनका सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी। राजभवन सचिवालय ने भी राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल को भावभीनी विदाई दी। राजभवन सचिवालय द्वारा आयोजित विदाई कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी आर.सी.खुल्बे सहित राजभवन में तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से आज डी.जी.पी अनिल रतूडी,  प्रशासनिक अकादमी नैनीताल  ए.एस.नयाल, जी.बी.पी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ए.के.मिश्रा, डाॅ0 हेम चन्द्र  नवनियुक्त कुलपति एच.एन.बी उत्तराखण्ड मेडिकल विश्वविद्यालय, प्रो.एच.एस.धामी कुलपति आवासीय विश्वविद्यालय, प्रो.पियूष कांत दीक्षित कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार ने मुलाकात कर उनके सफल कार्यकाल की बधाई दी।                              

प्रदेश में आए दिन हो रही बलात्कार की घटनाओं पर यूकेडी सख्त

Image
देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल ने गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर अपना 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया,उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से सुदृढ नही है। राज्य के ग्रामीण व शहरी आंचलों में अपराधीकरण ,बलात्कार,हत्याएं आये दिन घटित हो रही है।नाबालिक लड़कियों के साथ बलात्कार व उनकी हत्या एक के बाद एक घटनाओं से आम जनमानस व्यथित है, इस तरह से देवभूमि उत्तराखण्ड को कलंकित किया जा रहा है तथा यहां के सौहार्द्रपूर्ण माहौल को बिगाड़ा जा रहा है ।प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ शहरी व ग्रामीण आंचलों में हो चुकी है । अपराधी किस्म के अवांछित तत्व मलिन बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्र में अपनी शरणस्थली बना चुके है,राज्य की कानून व्यवस्था का यह हाल है कि एक के बाद एक घटना चाहे सतपुली, अगस्तमुनि,कोटद्वार,पौड़ी,रुड़की उत्तरकाशी की घटनाये निर्भय काण्ड से ज्यादा भयानक है। उत्तरकाशी में जिस तरह से एक दलित नाबालिक लड़की का बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी। यूकेडी के वरिष्ठ नेता  बीडी रतूड़ी ने  कहां की उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने राज्य बनाया तथा राज्यवासियों की चिंता भी करता

देखिए वीडियो कैसे एसडीआरएफ ने नदी में फंसी भैंस का रेस्क्यू...

 उत्तरकाशी- उत्तराखंड के केदारनाथ बद्रीनाथ  मैं 2013 को आई आपदा में एनडीआरएफ की  टीम ने जो कार्य किया था उस कार्य की सराहना करते हुए उत्तराखंड सरकार ने  एसडीआरएफ का गठन किया, टीम में पुलिस विभाग के जवानों को शामिल किया जाता है और लगभग वह 3 वर्ष  के लिए एसडीआरएफ में अपनी सेवाएं प्रदान करता है, एसडीआरएफ में आने के बाद  कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी  जवान  अपने कार्य को अंजाम देते हैं,  लगभग  5 वर्ष बीत चुके हैं एसडीआरएफ टीम के गठन को और  इन 5 वर्षों में  एसडीआरएफ की टीम ने अनगिनत कार्य किया होंगे  जहां  मानवीय राहत कार्यों को अंजाम दिया है वही  विषम से विषम परिस्थितियों में भी  कार्य किया है,  चाहे बाढ़ पीड़ित क्षेत्र हो या फिर ग्लेशियर में ट्रेकिंग दल के सदस्यों को खोजने का कार्य हो अपने हर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में माहिर हैं एसडीआरएफ की टीम यह बखूबी अपने कार्य को अंजाम  तक ले कर जाती हैं,  फिर चाहे  इंसानों की मदद  करनी हो  या फिर पशुओं को नदी नालों से निकालना हो अपने हर कार्य को वह बखूबी निभाती हैं,  आइए हम आपको दिखाते हैं  कैसे एसडीआरएफ की टीम ने नदी पर बने टापू में फंसी ह

डेस्टीनेशन उत्तराखण्डः इन्वेस्टर्स समिट’’ के लिए बेंगलुरू में रोड़ शो

Image
 बेंगलुरू - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट’ के तहत रोड़ शो का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कर्नाटक के उद्यमियों ने रूचि दिखाई। ‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट’ 7 व 8 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित की जाएगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को करेंगे। इसी संदर्भ में कर्नाटक राज्य के उद्यमियों को उत्तराखण्ड में निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से देश की प्रमुख आईटी सिटी बेंगलुरू में उत्तराखण्ड के उद्योग विभाग द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया गया। रोड़ शो में बड़ी संख्या में कर्नाटक के व्यवसाय जगत के लोगों ने भागीदारी की और उत्तराखण्ड में निवेश के प्रति उत्सुकता दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड में पहली बार इस तरह की ‘इन्वेस्टर्स समिट’का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में निवेश के लिए अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर वातावरण उपलब्ध है। उद्योगों के लिए पहली आवश्यक शर्त अच्छी कानून व्यवस्था का होना है। उत्तराखण्ड एक शांति प्रिय राज्य है। यहां की कानून व्यव

गांव के अस्तिव को बचाने के लिए आमरण अनसन पर....

Image
पौड़ी- उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग हुए 19 वर्ष हो चुके हैं  और इन 19 वर्षों में  पहाड़ के लोगों वही दंश भोग रहे हैं जो उत्तर प्रदेश में रहते हुए भोग रहे थे इसीलिए उत्तराखंड अलग प्रदेश बनाने की यहां के लोगों ने मांग की थी जिससे यहां के पहाड़ों का विकास हो सके लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है,इसी लिए यह लोगों ने राज्य के लिए आंदोलन किया था,लेकिन इस पर देश का दुर्भाग्य है कि सरकार मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश लेकर आई है मगर पहाड़ों में आपदा की मार झेल रहे लोगों की सरकार को कोई चिंता नहीं है, पहाड़ों पर अपने गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए  उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी  शांति प्रसाद भट्ट आमरण अनसन के लिए बैठ गए हैं  और मांग भी कोई  ज्यादा नहीं है, पौड़ी गढ़वाल के यमकेस्वर ब्लाक की ग्राम सभा धमंदा और कोठार के बीच घने जंगल में आमरण अनसन हो रहा है । न कोई नोकरी की मांग न को कोई सड़क स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी रोजगार स्वरोजगार की मांग यहाँ तो अब आमरण अनसन केवल गांव के अस्तिव को बचाने के लिए हो रहा है । और सरकार है जो सुनने को तैयार नहीं है । यह केसी विडंम्बना है । सड़

मुख्यमंत्री ने बैंगलुरू में गरिमा जोशी से मुलाकात

Image
बैंगलुरू- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैंगलुरू में कुमारी गरिमा जोशी से मुलाकात कर उनकी कुशलछेम पूछी। मुख्यमंत्री ने गरिमा जोशी को कहा कि उत्तराखंड के लोगों की दुआएं व शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वे जल्द ही स्वस्थ होकर फिर से खेल के मैदान में उतरेंगी और उत्तराखंड को गौरान्वित करेंगी। मुख्यमंत्री ने गरिमा को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। गौरतलब है कि अल्मोड़ा की गरिमा जोशी राष्ट्रीय स्तर की 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने बंगलूरू गई थी जहां सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस पर मुख्यमंत्री ने गरिमा के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने के निर्देश दिये थे। उन्होंने गरिमा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

सीएसआईआर करेगी उत्तराखंड में महत्वपूर्ण संस्थापनों की सुरक्षा

Image
देहरादून-  भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में          महत्वपूर्ण      संस्थापनों की रक्षा और सुरक्षा" पर सीएसआईआर मिशन मोड परियोजना की एक शुरुआती बैठक आयोजित की गई। यह वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) की एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन मोड परियोजना है जो कि भूकंप रक्षा , सीमा संस्थापनों की सुरक्षा और मानव जनित आपदाओं से निर्माणों की रक्षा के मूल्यांकन से संबंध रखती है। सीएसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनजीआरआई) नोडल प्रयोगशाला है और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) ,   रुड़की ;   संरचनात्मक अभियांत्रिकी अनुसंधान केंद्र (एसईआरसी) , चेन्नई ;   केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) ,   चंडीगढ़ ;   केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीईईआरआई) ,   पिलानी प्रतिभागी संस्थान हैं। डॉ . वी.एम. तिवारी ,   निदेशक ,   एनजीआरआई , हैदराबाद ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और परियोजना का महत्व और उत्तराखंड क्षेत्र, जहां प्राकृतिक और मानव जनित आपदाएं गंभीर हैं, इसके लिए  प्रासंगिकता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने उल्लेख किया कि परिय

दुर्लभं भारते जन्म, हिमालये तत्र दुर्लभं’’-सरस्वती

Image
🕉लद्दाख- दो दिवसीय विराट हिमालय चिंतन शिखर वार्ता का शुभारम्भ लद्दाख में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में स्वामी चिदानन्द सरस्वती, इमाम उमर अहमद इलियासी, भिक्खू संघसेना, साध्वी भगवती सरस्वती, डाॅ वन्दना शिवा, अनिल जोशी तथा अध्यात्म, विज्ञान, पर्यावरण जगत के शिखरस्थ वार्ताकारों डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, सेना के आर्मी जनरल, विभिन्न धर्मो के धर्मगुरू एवं अनेक संस्थाओं ने सहभाग किया।विराट हिमालय चिंतन शिखर वार्ता को सम्बोधित करतेे हुये परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’’हिमालय, भारत का माथा, मुकुट, ताज, प्रहरी,  शिखर और रक्षा कवच है। जिस हिमालय ने हमें चिंतन करने के संस्कार, संस्कृति, सभ्यता, विरासत और गौरवशाली इतिहास दिया आज उसके लिये चिंता करने की अवश्यकता है। लद्दाख हो या गंगा का गोमुख के ग्लेश्यिर हो सभी स्थानों पर एक जैसी समस्यायें सामने आयी है। क्लाइमेंट चेज के कारण हमारे ग्लेश्यिर पिघलते जा रहे है, कहीं बाढ़ है तो कहीं सूखा है और कहीं अत्यधिक वर्षा है। उन्होने कहा कि केदारनाथ की त्रासदी हो या केरल की बाढ़ सभी स्थानों पर लोग समस्याओं का साम

ड्रग्स के खिलाफ मिलकर लड़नी होगी लड़ाई: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

Image
चंडीगढ़- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चंडीगढ़ में ‘‘नशे के खिलाफ संयुक्त रणनीति’’ पर आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग किया। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित संयुक्त सम्मेलन में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित संबंधित राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन ड्रग्स की समस्या व इससे संयुक्त रूप से लड़ने के लिए रणनीति बनाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। ड्रग्स की समस्या एक-दो राज्यों की समस्या नहीं है। इससे प्रभावी तौर पर निपटने के लिए सभी संबंधित राज्यों को मिलकर रणनीति बनानी होगी। विशेष तौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश को मिलकर काम करना होगा। इन राज्यों की पुलिस में बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा। मुख्यमंत्री ने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए एक-दूसरे से सूचनाओं को साझा किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक है कि हमारे युवा नशे के जाल में फंसते जा रहे हैं। अपने युवाओं को ड्रग्

उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस छः हजार का डाटा शाक्ति ऐप में

Image
देहरादून-  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राजीव जयन्ती गोष्ठी के पश्चात प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक में शाक्ति ऐप की राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकांक्षा ओला के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई। आकांक्षा ओला ने बताया कि शाक्ति ऐप में प्रदेश महिला कांग्रेस उत्तराखण्ड पूरे देश में पांचवें स्थान पर रहा, जिसमें कि उत्तराखण्ड की सभी महिला कांग्रेस की कार्यकत्री बधाई की पात्र हैं,उन्होंने बूथ स्तर पर महिलाओं को एकत्र कर शाक्ति ऐप से जोड़ा। इसी उपलब्धि के कारण प्रदेश महिला कांग्रेस सरिता आर्या को राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गांधी ने 18 अगस्त को दिल्ली मे प्रशस्ती पत्र  देकर सम्मानित किया। बैठक में आकांक्षा ओला ने कहा कि शाक्ति ऐप को बूथ स्तर पर अधिक विस्तार देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की देन संचार क्रान्ति का सदुपयोग किया जाएगा।शाक्ति एेप पर महिलाओं ने भी आकांक्षा ओला से अनेक प्रश्न पूछे। जिसका जबाब भी आकांक्षा ओला ने दिया। प्रदेश अध्यक्षा महिला कांग्रेस सरिता आर्या ने सर्वप्रथम प्रदेश महिला कांग्रेस की सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी की लगन एवं प्रय

स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा

Image
हरिद्वार- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हर की पौड़ी, ब्रह्मकुण्ड, हरिद्वार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी   वाजपेयी   की अस्थि कलश यात्रा जी की अस्थि-विसर्जन में शामिल हुए। अस्थि-विसर्जन स्व.अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता कौल  भट्टाचार्य व उनके पति रंजन भट्टाचार्य, नातिन निहारिका भट्टाचार्य, स्व.अटल जी के भांजे अनूप मिश्रा व नमिता की बहन  नम्रता सहित अन्य परिवारजनों ने सम्पन्न करवाया। अस्थि-विसर्जन से पूर्व भल्ला कालेज मैदान से स्व.अटल जी की अस्थि कलश यात्रा हर की पौडी के लिए रवाना हुई। हजारों की संख्या में लोगों ने स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, सांसद रमेश पोखरियाल ’निशंक’, अनिल बलूनी, उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज, अरविंद पाण्डेय, विधायक मुन्ना सिंह चौहान,  देशराज कर्णवाल, कुंवर प्रणब चैंपियन, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, विनोद चमोली, संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानन्द, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानन्

अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया एस टी एफ ने

Image
देहरदून-गैंग के कुछ लोगों द्वारा देहरादून व अन्य आस-पास के मेडिकल कॉलेजों में लोगों को एमबीबीएस के कॉलेजों में एडमिशन के नाम लाखों रुपये लेकर धोखा-धडी की जा रही है। इस पर एसएसपी द्वारा कैलाश पवांर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ एवं साईबर थाने की एक ज्वान्ट टीम का गठन किया गया तथा टीम में सम्मिलित एसटीएफ के निरीक्षक संदीप नेगी व साईबर थाना के निरीक्षक पंकज पोखरियाल को इस संगठित अपराध के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया  गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण पर कार्य करते हुये अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो को आईटीआई निरंजनपुर, माजरा, देहरादून से गिरफ्तार किया गया।इनके द्वारा विकास गोयल पुत्र हरीश चन्द्र निवासी 633, सेक्टर 05, करनाल, हरियाणा को उनकी पुत्री के गुरू रामराय मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर, देहरादून में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा एडमिशन के नाम पर वादी से 16 लाख रुपये डोनेशन व रु0 6,95,000/- डिमान्ड ड्राफ्ट एसजीआरआर एम सी के नाम पर बनवाकर धनराशित हड़पी गई थी। इस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मुअ