नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का
देहरादून — पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध एवं उसमें शहीद हुए वीर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि के लिए आयोजित धरना एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि आतंकवादियों ने भारत के पुरुषार्थ को चुनौती देने का दुस्साहस किया है और इसकी पूरी कीमत उन्हें अपने खात्में से चुकानी पड़ेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश की सेनाओं को खुली छूट दे दी है भारतीय सेनाओं को अपनी सुविधा अपनी सोच और अपने साहस और अपने साधनों से भी आगे बढ़कर देश के दुश्मनों से बदला लेने के लिए। पाकिस्तान ने हमेशा हिंदुस्तान की पीठ में छुरा भौंका है भारत की सद्भावनाओं का हमेशा अपमान किया है अब समय आ गया है भारत की असली ताकत इस्तेमाल करने का।सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि कईं मांओ ने अपने लाल खो दिये हैं , कईं बहनों ने अपने भाई, बेटियों ने अपने पिता तथा कई सुहागिनों के सिंदूर उजड़ गए । हमारे वीर मेजर चित्रेश बिष्ट ने तो अपने विवाह की तिथि से पूर्व ही अपना सर्वोच्च बलिदान कर अपने को देश पर न्यौछावर कर दिया।देश के वीर सैनिकों का बलिदान बे...