Posts

Showing posts from June 4, 2018

बलात्कार करने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

Image
देहरादून-- सहसपुर थाने में पीड़िता कु0 आयशा (काल्पनिक नाम) उम्र 26 वर्ष निवासी सहसपुर देहरादून द्वारा डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि वह आंगनवाड़ी एवम एलआईसी में काम करती है । अब से लगभग 7-8 महीने पहले पीड़िता की मुलाकात सेलाकुई के जोशी मेडिकेयर हॉस्पिटल में एक डॉ0 से दवाई लेने गई जिसने अपना नाम उबेश बताया जिसकी उम्र लगभग 53 वर्ष होगी और उसने बातों बातों में पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे फ़ोन पर बाते करने लगा एवम पीड़िता के घर भी आने जाने लगा । डॉ0 ने स्वम को अकेला होना बताते हुए दुनिया मे अपना कोई सगा संबंधी न होना बताते हुए इमोशनली ब्लैकमेल किया गया और पीड़िता को झांसे में लेकर पीड़िता के साथ बलात्कार एवम अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न किया गया । जब पीड़िता द्वारा विरोध किया गया तो उसने शादी का वायदा किया और फर्जी शादी की गई और उसके बाद भी पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा और मौका देखकर पीड़िता को छोड़कर भाग गया। इस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर अंतर्गत धारा 376/377 भादवि मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त का सिर्घ पता ...

बेरोजगारी ने बनाया नशे का तस्कर

Image
देहरादून- देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर  युवाओं के अपराध की ओर कदम खुद-ब-खुद खींचते चले जाते हैं  जब आदमी की जेब में आना भी ना हो और उसे रोजगार भी ना मिले तो वह कोई दूसरे तरीके ढूंढता है और इन्हीं तरीकों में सबसे आसान और अच्छा नशे का कारोबार है  जिसमें कानून में ज्यादा  सजा का भी प्रावधान नहीं है और कमाई भी अच्छी हो जाती है ,वही उत्तराखंड जो की एजुकेशन हब है यहां पर पूरे देश और दुनिया के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं,  इसी के मद्देनजर अपराधी इस  धंधे को ज्यादा सटीक मानते हैं और बाहर से नशीली पदार्थ लाकर कॉलेजों के आसपास बेचते हैं  इस में बेरोजगारी ही इसका मुख्य कारण है अपराधियों को बेरोजगार युवाओं का इस्तेमाल करने में आसानी होती है क्योंकि उनके पास खर्चे के लिए रूपया भी नहीं होता है  और वह इस धंधे में आसानी से  उनके जाल में फंस जाते हैं , इसीलिए पुलिस समय-समय पर नशे के विरुद्ध  चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत  पुलिस ने विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान में एक अाद...

प्रकृति को दिव्यांग न बनाये-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

Image
ऋषिकेश--परमार्थ निकेतन में ’माँ गंगा के तट ’ पर पर्यावरण संरक्षण एवं पतित पावनी माँ गंगा को समर्पित ’श्री राम कथा’ में योगशक्तिपीठ से रसायनी बाबा , सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चन्द्र गहलोत, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया। मानस कथा में महर्षि दयानन्द सरस्वती विकलांग आश्रम एवं सुगन्ध संस्थान नजीबाबाद के लगभग 30 दिव्यांग छात्रों ने सहभाग किया। इन दिव्यांग छात्रों ने मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत प्रस्तुत किया। कथा श्रवण करने आये दिव्यांग छात्र संजय ने कथा के मंच से स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा प्रसारित पर्यावरण संरक्षण का संदेश सुनकर स्वतः ही कहा कि आज मेरा जन्मदिवस है और मैं इस जन्म दिवस पर ’’केक पार्टी नहीं बल्कि पेड़ पार्टी’’ करूँगा। मैं अपने जन्मदिवस पर 100 पौधों का वितरण एवं रोपण का संकल्प करता हूँ। स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने कहा कि इस प्रकार के संकल्प का्रंतिकारी लोग लेते है जिसका परिणाम भी प्रभावकारी प्राप्त होते है।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’’प्रकृति को दिव्यांग नहीं बल्कि दिव्य बनाये। ...

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता -चौहान

Image
देहरादून--केन्द्र की भाजपानीत मोदी सरकार की जन विरोधों ज्वलन्त मुद्दों जिसमे पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम एवम अनियंत्रित होती महंगाई जिससे आम आदमी त्रस्त है के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर एवम उनके नेतृत्व में हजारो कांग्रेस कार्यकरता कल शाम 6 बजे कांग्रेस भवन से घण्टाघर तक विशाल मशाल झुलू स निकाल कर केंद्र की मोदी सरकार को झकजोरने का कार्य करेगा । उन्होंने कहा कि पिछले सोलह दिन से पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी हो रही है । घरेलू गैस के दाम 800/ रुपये के पार हो गया है ।खाद्य पदार्थो के दामो में निरन्तर वृद्धि जारी है पिछले चार सालों में दाम तिगुने हो गए है ।सरकारी राशन की दुकानों में खाद्यान्न के दामो बढ़ोतरी एवम चीनी मिट्टी के तेल में कटौती कर दी गई ।उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र के चार साल पूर्ण होने का जश्न मना रही है उन्हें तो पश्चाताप करना चाहिए । महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर चीखे मारने वाली भाजपा  सत्ता प्राप्ति के बाद ये सब भूल गयी है और लगातार महंगाई बढ़ रही है ।पेट्रोल डीजल के दामो में भी सरकार का कोई नियंत्रण नही है । आज पूरा देश ...