बलात्कार करने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार
देहरादून-- सहसपुर थाने में पीड़िता कु0 आयशा (काल्पनिक नाम) उम्र 26 वर्ष निवासी सहसपुर देहरादून द्वारा डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि वह आंगनवाड़ी एवम एलआईसी में काम करती है । अब से लगभग 7-8 महीने पहले पीड़िता की मुलाकात सेलाकुई के जोशी मेडिकेयर हॉस्पिटल में एक डॉ0 से दवाई लेने गई जिसने अपना नाम उबेश बताया जिसकी उम्र लगभग 53 वर्ष होगी और उसने बातों बातों में पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे फ़ोन पर बाते करने लगा एवम पीड़िता के घर भी आने जाने लगा । डॉ0 ने स्वम को अकेला होना बताते हुए दुनिया मे अपना कोई सगा संबंधी न होना बताते हुए इमोशनली ब्लैकमेल किया गया और पीड़िता को झांसे में लेकर पीड़िता के साथ बलात्कार एवम अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न किया गया । जब पीड़िता द्वारा विरोध किया गया तो उसने शादी का वायदा किया और फर्जी शादी की गई और उसके बाद भी पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा और मौका देखकर पीड़िता को छोड़कर भाग गया। इस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर अंतर्गत धारा 376/377 भादवि मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त का सिर्घ पता ...