भाजपा के हुए चौदह हजारी
देहरादून – दल बदल की इस बेला में भाजपा से कांग्रेस में और कांग्रेस से भाजपा में आ रहे नेताओं का राष्ट्रीय दल गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं इसी कड़ी में रवाई एकता मंच के संयोजक व विधान सभा चुनाव लड़ चुके दुर्गेश लाल भाजपा में शामिल हुए जिनका उनके साथियों के साथ भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल ने स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने के साथ लोगों भाजपा से जुड़ने का सिलसिला चल रहा है । विभिन्न दलों तथा सामाजिक संस्थाओं से लोग भाजपा नेतृत्व के प्रति विश्वास कर भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। कार्यकारी अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि जगदीश सिंह उनके भाजपा की रीति नीति पर चलते हुए राष्ट्रवाद को प्रथम मानेंगे और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्य करेंगे। भाजपा परिवार में शामिल होने पर दुर्गेश लाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के ईमानदार नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र स...