Posts

Showing posts from April 30, 2020

पहाड़ मैं बीमार लोगों की दवाइयां भिजवाती है जोगीवाला चौकी

Image
देहरादून –लॉक डाउन में अब तक थाना नेहरू कॉलोनी जोगीवाला चेक पोस्ट से दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तक करीब 170  से ऊपर  दवाइयों के पार्सल पैकेट को विभिन्न वाहनों में पुलिस के द्वारा पहाड़ी जनपदों में भिजवाया गया है।  वर्तमान में लॉकडाउन के कारण वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। विगत कई दिनों से कई जरूरतमंद लोग थाना नेहरू कॉलोनी में जरिए फोन व अन्य माध्यमों से संपर्क कर रहे थे। कि उनके बुजुर्ग एवं बीमार लोगों की दवाइयां देहरादून से पहाड़ी जनपदों में जाती हैं। लेकिन वर्तमान में लॉक डाउन होने के कारण वाहन नहीं जा रहे हैं। एवं पहाड़ों में दवाइयां भिजवानी बहुत आवश्यक है यदि समय पर पहाड़ों में रहने वाले बीमार बुजुर्गों को संबंधित दवाइयां नहीं मिली तो उनकी जान को खतरा भी हो सकता है।   लोगों के इस दर्द को समझते हुए है थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से जोगीवाला चेक पोस्ट पर जरूरतमंद की दवाइयों को संबंधित जगहों पर भिजवाने के लिए मुहिम प्रारंभ की गई एवं इस मुहिम के तहत जो भी जरूरतमंद जिनकी भी दवाइयां पहाड़ों को भिजवाना है। वह लोग जोगीवाला चे...

RIP शब्द का इस्तेमाल मृत्यात्मा के लिए ना करें

Image
देहरादून–जब भी किसी की मृत्यु हो जाती है तो लोग अपनी संवेदनाएं प्रकट करने के लिए रेस्ट इन पीस लिख देते हैं। या इसे ( RIP) रिप शॉर्ट फॉर्म में भी लिख दिया जाता है। जबकि इसका मतलब है "शांति से आराम करो"  और इसका उपयोग जिन्हें कब्र में दफनाया गया हो  उसके लिए किया जाता है।क्योंकि ईसाई, यहूदी,  मुस्लिम समाज में दफनाने का रिवाज हैं। ईसाई, यहूदी अथवा इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार जब कभी "जजमेंट डे" या "कयामत का दिन" आएगा उस दिन कब्र में पड़े यह सभी मृतक व्यक्ति पुनर्जीवित हो जायेंगे। अक्सर आपने कई हिंदी फिल्मों में "कयामत का दिन" आएगा का शब्द सुना होगा। इसलिए वह रेस्ट इन पीस कहते हुए मृतक शरीर को कब्र में दफनाया जाता हैं। यह ग्रीक पौराणिक कथाओं और इससे पहले मिस्र की कथाओं में ममी शब्द भी सुना  होगा। जबकि हिंदुओं में मृतक के शरीर का अग्निदाह संस्कार किया जाता हैं। शरीर जल जाता है और आत्मा नश्वर हैं। इसलिए हिंदुओं में रेस्ट इन पीस शब्द का कहीं  जिक्र नहीं होता है हमेशा हम मृतक आत्मा के लिए "ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें" या अन्य द...

प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मृत्यु नहीं -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोविड-19 पी.सी.आर टेस्टिंग लैब का ऑनलाईन लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी जनपद जनपदों के लोगों के सैंपल लेने में आसानी होगी। अल्मोड़ा एवं हरिद्वार में भी जल्द टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। अब प्रदेश में कोरोना के सैंपल लेने में और तेजी आएगी।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज से श्रीनगर में सैंपल टेस्ट होने शुरू हो गए हैं। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग होगी। अभी तक प्रदेश में 5602 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है।             इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री  डॉ धन सिंह रावत,  विधायक मुकेश कोहली, स्वास्थ्य सचिव नितेश झा, निदेशक एन.एच.एम युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।