Posts

Showing posts from March 11, 2019

टोल फ्री नम्बर-1950 से जाने वोटरलिस्ट नें अपना नाम

Image
देहरादून–मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि निर्वाचन कार्याक्रम की घोषणा के 24 घण्टे के अन्दर यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी आदि के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहन/वाहनों का दुरूपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के तत्काल पश्चात यह सुनिश्चित कराना होगा कि, समाचार पत्रों, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, माॅस मीडिया आदि के माध्यम से सत्तापक्ष द्वारा अपनी उपलब्धियों आदि के सन्दर्भ में पक्षतापूर्ण राजनैतिक प्रचार-प्रसार के किए किसी भी प्रकार से सरकारी धन का दुरूपयोग तो नहीं किया जा रहा है। यदि ऐसा कोई तथ्य संज्ञान में आता है तो इस पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के तत्काल पश्चात विभागीय वेबसाईट से राजनीतिक व्यक्तियों के सभी प्रकार के फोटोग्राफ एवं उपलब्धियों आदि का विवरण हटाना होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन व्यय लेखों के अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्वाचन व्यय लेखा/आदर्श आचार संहिता ...

बीच सत्र में स्कूल बंद करने से बच्चों का भविष्य अंधकार में

Image
देहरादून– नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने एक ज्ञापन शिक्षा विभाग को मुख्य शिक्षा अधिकारी के नाम प्रेषित किया जिसमें सहस्रधारा रोड़ स्थित "दून पब्लिक स्कूल" के संचालकों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना अचानक स्कूल को बंद करने के फैसले से स्कूल मे पढ़ रहे 300 बच्चों जिसमे 52 बच्चे RTE वाले हैं, वहां के कर्मचारियों का भविष्य संकट मे पड़ गया है । और स्कूल प्रसाशन अभिभावकों से कोई भी बात करने को राजी नही है और न ही बच्चों की कोई व्यवस्था करने को लेकर सहमति दे रहा है । दून पब्लिक स्कूल को निर्देशित किया जाए कि या तो वह अपने स्कूल मे पढ़ने वाले सभी बच्चों को कहीं और स्थानांतरित करें या फिर अपने स्कूल को अगले सत्र  में बन्द करें ताकि सभी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन समय रहते किसी अन्य स्कूल मे कर सकें साथ ही जो 52 बच्चे RTE वाले पढ़ रहे हैं उनकी भी किसी अन्य स्कूल मे व्यवस्था हो सकेे, वहीं स्कूल द्वारा RTE वाले बच्चों से पहले 3000 रुपये सालाना लिए जाते थे और अब ये शुल्क 5000 रुपये कर दिए हैं जिसका कोई भी लिखित प्रमाण यह अभिभावकों को नही देते हैं । स्कूल प्रशासन द्वार...

पदक विजेता से मिले डीजीपी दी शुभकामनाएं

Image
देहरादून-    पुलिस मुख्यालय  अनिल के 0  रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 67 th ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर चैंपियनशिप   201 9 मे पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।  अशोक कुमार, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि  27 फरवरी 201 9 से 03 मार्च  201 9 तक जयपुर राजस्थान में आयोजित हुई 67 th  ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर चैंपियनशिप  201 9 में उत्तराखण्ड पुलिस से बॉक्सिंग में महिला आरक्षी पूजा कार्की (69 किलोग्राम वर्ग) ने रजत पदक, उप निरीक्षक कमला बिष्ट (57 किलोग्राम वर्ग) ने कांस्य पदक, आरक्षी विशाल सिंह (75 किलोग्राम वर्ग) ने कांस्य पदक, मुख्य आरक्षी जगत सिंह (75 किलोग्राम वर्ग) ने कांस्य पदक एवं वेटलिफटिंग में महिला आरक्षी रीना कैन्तुरा ने कांस्य पदक एवं आरक्षी त्रिलोक सिंह ने कांस्य पदक आर्जित किया । उक्त प्रतियोगिता में राज्य पुलिस एवं...