Posts

Showing posts from September 22, 2017

ग्रेच्युटी क्या है, कैसे की जाती है कैलकुलेट-- अरुण पांडे

Image
देहरादून--- ग्रेच्युटी क्या है, कैसे की जाती है कैलकुलेट – सब कुछ जानें ग्रेच्युटी क्या है...ग्रेच्युटी कैसे कैलकुलेट की जाती है... मैं कब ग्रेच्युटी का हकदार बनूंगा...? ग्रेच्युटी के तौर पर मिली कितनी रकम टैक्स-फ्री होगी, और कितनी ग्रेच्युटी पर इनकम टैक्स देना होगा...? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो लगभग हर नौकरीपेशा इंसान के दिमाग में घूमते रहते हैं... रिटायरमेंट (या नौकरी बदलने पर) पर मिलने वाली इस रकम का इंतज़ार आमतौर पर इसलिए किया जाता है, ताकि तब तक पूरे न हो पाए सपनें पूरे किए जा सकें, या उस रकम के ज़रिये अपने खर्चे चलाने का इंतज़ाम किया जा सके. ग्रेच्युटी ऐसी रकम है, जिसके बारे में बहुत ज़्यादा नौकरीपेशा लोग बहुत कुछ नहीं जानते, और अक्सर अपने साथियों, अपने ऑफिस के एकाउंट्स डिपार्टमेंट या कभी-कभी चार्टर्ड एकाउंटेंटों से भी सवाल करते देखे जाते हैं, सो आइए, आज हम ग्रेच्युटी से जुड़े आपके सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं. क्या है ग्रेच्युटी...ग्रेच्युटी आपके वेतन, यानी आपकी सैलरी का वह हिस्सा है, जो कंपनी या आपका नियोक्ता, यानी एम्प्लॉयर आपकी सालों की सेवाओं के बदले देता है. ग्रेच्युटी ...

राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
ऋषिकेश-स्वामी दयानंद आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी दयानंद सरस्वती  को श्रद्धांजलि अर्पित की।राज्यपाल ने स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति में नमन करते हुए कहा कि  सरस्वती ज्ञान, दर्शन व आध्यात्मिकता की अद्भुत मिसाल थे। अध्यात्म के साथ ही मानव जाति की सेवा में भी उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। स्वामी ने ज्ञान-दर्शन व सेवा भाव का जो रास्ता हमें दिखाया है, उस पर चलकर ही मानव कल्याण सम्भव है। मेरा परम सौभाग्य है कि सितम्बर 2015 में प्रधानमंत्री के साथ आश्रम में आने पर मुझे स्वामी का आर्शीवाद मिला था।राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यता है। अन्य समकालीन सभ्यताओं में से बहुत सी सभ्यताएं पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं। यह भारतीय सभ्यता ही है जो कि 5 हजार वर्षों से अपना मौलिक स्वरूप बनाए हुए है। धर्म, अध्यात्म व मूल्य आधारित व्यवस्था ही वे ताकतें हैं जिनके कारण भारतीय सभ्यता सदियों से कभी न रूकने वाली धारा की तरह लगातार प्रवाहित हो रही है। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सभ्य...

देहरादून में अगले 36 घण्टे भारी वर्षा की चेतावनी-मौसम विज्ञान केन्द्र

Image
देहरादून -जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि निदेशक मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए जारी मौसम पुर्वानुमान के अनुसार जनपद देहरादून में अगले 36 घण्टे भारी वर्षा की चेतावनी  दी गयी है, ऐसे में जनपद के शासकीय, गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के साथ स्कूल आवागम के समय भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये तथा आवागमन में असुविधा न हो को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कक्षा 1 कक्षा 12 तक समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिनांक 23 सितम्बर 2017 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बालविकास को निर्देश दिये हें कि जनपद में समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनवाड़ी केन्द्र 23 सितम्बर को बंद रहेंगे, किन्तु शिक्षक एवं कर्मचारियों अपने स्कूल में निर्धारित समयानुसार उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश द...

पेट्रोल डीजल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

Image
  देहरादून- आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की बेहताशा बढ़ती कीमतों का पुरजोर विरोध करती है। अंतरार्ष्टीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम निरन्तर घट रहे हैं, परन्तु केन्द्र सरकार 2014 के बाद से ही लगातार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर जनता को लूट रही हैं।देहरादून में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन करके बढ़ी कीमतों को वापस लेने की माँग करते हैं. आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय विरोधी प्रदर्शन का कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है तथा 30 सितम्बर को दशहरा के दिन "महँगाई का रावण" जलाकर इस राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का समापन होगा।   आज से तीन वर्ष पूर्व केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनी थी, तब उन्होंने अपने घोषणापत्र के माघ्यम से जनता को बड़े बड़े सपने दिखाये थे. परन्तु सभी मोर्चों पर मोदी सरकार असफल सिद्ध हुयी हैं. देश का किसान जो कि अन्नदाता हैं कर्ज के तले दबकर आत्महत्या करने पर मजबूर है. देश का नौजवान जो आबादी का 65℅ है बेरोज़गारी के कारण दर-दर की ठोकरें खा रहा है.  मह...

सरकार ई-पेमेंट को अपने विभागों में क्यों नहीं लागू करवाती

Image
देहरादून-केन्द्र सरकार की नोटबंदी के बाद की ई ट्रांजैक्शन पर सरकार ने जोर देते हुए कहा था कि आप नोटों का इस्तेमाल कम करके ई पेमेंट पर ही जोर दिया  दिया और हर जगह ई पेमेंट ही करे लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि उत्तराखंड सरकार ने इसे अभी तक नहीं अपनाया है।सरकारी विभागों मे अभी तक कैश का ही चलन हैं। जबकि पब्लिक डीलिंग वाले विभागों  में  बहुत दिक्कत होती है लोग रुपए हाथ में लेकर लाइनों में खड़े रहते हैं जब की यहां ई पेमेंट हो जाना चाहिए था। और खासकर परिवहन विभाग पेयजल विभाग, विद्युत विभाग जहां पर बिजली जहां पर बिल जमा करने के लिए लोग रोज आते हैं । सबसे ज्यादा जहां रुपए का काम होता है वह परिवहन विभाग हैं और यही पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भी हैं। परिवहन विभाग के कार्यालय के बाहर चारों तरफ दलाल की लाइन लगी हुई हैं।दलाल की दुकानें खुली हुई हैं और यही दलाल अंदर जाकर सेटिंग करते हैं अगर ई पेमेंट हो जाएगी तो इन दलालों पर भी अंकुश लग जाएगा और सरकार का काम भी सही तरीके से होगा और जनता को भी परेशान नहीं होगी।आखिर सरकार इस प्रकार के भ्रष्टाचार पर कब अंकुश लगाएगी 6 महीने गुजर गए हैं क...

ई लाइब्रेरी में किताब और अखबार पढ़ते कार्यकर्ता

Image
देहरादून -भारतीय जनता पार्टी की नई पहल देहरादून के प्रदेश ऑफिस में ई लाइब्रेरी में किताब और अखबार पढ़ते कार्यकर्ता यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में शुरू की गई है यहां पर कार्यकर्ताअपनी पसंद  की किताबें पढ़ सकते हैं और इस  ई लाइब्रेरी  को अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं जिसमें लगभग 5 से 10000 ई किताबें हैं वह कभी भी ऑनलाइन ऑफलाइन इसे पढ़ सकते हैं।जो कि सीधे दिल्ली बीजेपी कार्यालय से लिंक की गई है।