Posts

Showing posts from February 1, 2020

मदन कौशिक के अकाउंट को हैक करने का प्रयास

Image
देहरादून– कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव द्वारा पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के फेसबुक अकाउंट,ट्विटर अकाउंट एवं इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अज्ञात द्वारा हैक किया गया हैं।इस प्रार्थना पत्र संज्ञान लेते हुए पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जांच के आदेश दिए गए।  साइबर क्राइम टीम एवं थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा जांच की गई।जांच में जिन मोबाइल नंबरों से उपरोक्त अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया उन मोबाइल नंबरों की डिटेल प्राप्त की गई एवं जिस इंटरनेट प्रोवाइडर से उपरोक्त अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया था, उक्त इंटरनेट प्रोवाइडर की पुष्टि सुमित पाल कनौजिया निवासी कानपुर के रूप में हुई है।जांच करने के उपरांत तहरीर के आधार पर सुमित पाल कनौजिया निवासी कानपुर के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड विधि के धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

तीन सौ पेटी टैंगो संतरा शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश–रानीपोखरी क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की एक बडी खेप चण्डीगढ हरियाणा से गढवाल के विभिन्न इलाको में जाने वाली हैं। एक ट्रक आइशर में भारी मात्रा मेें शराब लेकर आ रहा हैं।जिसकी धरपकड के लिए पुलिस ने एक टीम मनइच्छा मन्दिर मार्ग नरेन्द्र नगर बाईपास तिराहा में प्रातः से नियुक्त कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक आइशर (EICHER) जिसमे वाहन सं0 UP75 AT5886 अंकित किया हुआ था। ट्रक को चैकिंग के दौरान पकडा जिसमे चालक गोविन्द गुप्ता व अन्य व्यक्ति हरमीत सिहं बैठा था।  ट्रक की तलाशी लेने पर  ट्रक में 300 पेटी (कुल 3600 बोतल) अवैध टैंगो मसालेदार देशी शराब चण्डीगढ मार्का बरामद हुई जिसकी कीमत  7,50,000 रूपये हैं। वाहन चालक से वाहन के दस्तावेज तलब करने पर वाहन की नम्बर प्लेट UP75AT5886  गलत पायी गया, जिस सम्बन्ध में चालक गोविन्द गुप्ता व हरमीत सिहं से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पकडे जाने के डर से पुलिस को चकमा देने के लिये रास्ते में बदल बदल कर नम्बर प्लेट प्रयोग की जाती है।इस ट्रक का ...