Posts

Showing posts from May 20, 2021

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 25 करोड़ मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये

Image
देहरादून – वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोरोना से जंग लड़ने के लिए 25 करोड़ की धनराशि का योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। इस धनराशि का चेक उन्होंने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सुबुद्धि भी उपस्थित थे।   इसके बाद मीडिया सेन्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता में वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने प्रदेश के सभी व्यक्तियों, संस्थाओं व संगठनों से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी की वजह से पैदा हुए इस संकट में अपना यथासंभव आर्थिक योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दें ताकि सरकार इससे पर्याप्त संसाधन जुटाकर मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 50 करोड़ की राशि कोरोना काल में मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल पर्यावरण शुल्क लेता है। इससे हुई आमदनी से बोर्ड हमेशा सामुद

आटीपीसीआर टैस्ट में ओवर रेटिंग करने वाले 02 लैब संचालको को किया गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश –कोरोना काल में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक दवाओ/ उपकरणों की ओवर रेटिंग व कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ को गठित की गयी टीमों द्वारा आटीपीसीआर टैस्ट के एवज में ओवर रेटिंग करने वाले 02  लैब संचालको को रानीपोखरी व ऋषिकेष क्षेत्र से किया गिरफ्तार।दून पुलिस द्वारा आम जनमानस तक दवाईयों , जीवन रक्षक उपकरणों व अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। दून पुलिस के कार्यो से प्रेरित होकर, कई सामाजिक संस्थाओं /व्यक्तियो द्वारा आगे आते हुये लोगो की हर सम्भव सहायता की जा रही है परन्तु विपदा के इस दौर में कई लोगो द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जीवन रक्षक दवाईयों, उपकरणों की कालाबाजारी व कोरोना से सम्बन्धित जॉचो में ओवर रेटिंग की जा रही है। ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने तथा दवाईयों, जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी व कोरोना से सम्बन्धित जॉंचो में ओवर रेटिंग को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में एस0ओ0जी0 व थाना पुलिस का अलग-अलग टीमें

क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटा तीन लापता

Image
  देहरादून – तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के  बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए  एक व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई ।  2 लड़किया अभी लापता है। जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य एस डी आर एफ की टीम,पुलिस और  ग्रामीणों द्वारा जारी है। लापता में मुना 32 वर्ष,काजल 13 वर्ष, साक्षी 13 वर्ष हैं।