Posts

Showing posts from February 4, 2019

छात्रों ने निकाली यातायात नियमों के प्रति जागरूकता रैली

Image
  देहरादून — यातायात पुलिस अपना 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन ६ दिनों तक संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जा रहा है, इसी क्रम में जनपद देहरादून में भी जनपद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली ,संस्थानों के छात्र-छात्राओं को जानकारी के साथ ही यातायात नियमों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण चौराहों, तिराहों पर यातायात पुलिस के दिशा निर्देश में प्रदान किया जा रहा है । सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित, देश के प्रति समर्पित एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना नितान्त आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। इसी क्रम में  दिलाराम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा भारत में सड़क दुर्घटनाओं के विषय में ...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर गोलियां बरसाने की घटना के खिलाफ धरना

Image
देहरादून—उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में गांधी  की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय धरना देकर दक्षिणपंथी ताकतों द्वारा पिछले दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर गोलियां बरसाने की घटना के खिलाफ व घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में विशाल धरना दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा इस देश में दक्षिणपंथी ताकतें केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के संरक्षण में लगातार पिछले 5 वर्षों से देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है यह ताकतें धर्म के नाम पर, राम रहीम के नाम पर ,मंदिर मस्जिद के नाम पर इस देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही और ऐसी ताकतों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने से बच रही है। पिछले दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर उनके बुत के साथ जिस प्रकार का घृणित कुकृत्य दक्षिणपंथी ताकतों ने किया उससे स्पष्ट हो गया है किन तत्वों का उद्देश्य महात्मा गांधी की व...

कैसे चुकायेगा प्रदेश लिये गये बाजारू कर्ज को

Image
विकासनगर- मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए  जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश गठन के पश्चात् राष्ट्रीय दलों के दिल्ली में बैठे आकाओं की खिदमत या सेवा करने के फेर में प्रदेश का राजस्व सरकारी खजाने में आने के बजाए जेबों में जाता रहा, जिस कारण राजस्व लगातार घटता रहा और सरकारें बाजारू ऋण के सहारे चलने लगी।नेगी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में जहाँ बाजारू कर्ज 20832 करोड़ था, वहीं आज बढ़कर लगभग 32000 करोड़ (मूलधन की किश्तें घटाकर अनुमानित) हो गया। उक्त कर्ज का ब्याज जहाँ वर्ष 2015-16 में 1214 करोड़ था, वहीं वर्ष 2016-17 में बढ़कर 1535 करोड़ रूपये हो गया तथा वर्तमान में ब्याज की रकम लगभग 2500 करोड़ तक पहुँच गयी। नेगी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बाजारू ऋण लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखायी तथा वर्ष 2017-18 में 6660 करोड़ तथा वर्ष 2018-19 (आज तक) लगभग 5750 करोड़ रूपया बाजारू कर्ज लगभग 8 फीसदी पर लिया गया। त्रिवेन्द्र सरकार ने इन पौने दो वर्ष में लगभग 12410 करोड़ रूपये कर्ज लेकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया, यानि राजस्व लगातार घटता रहा और मुखिया की जेबें भरती रही।मोर्चा...