Posts

Showing posts from February 6, 2018

आंगनवाड़ी केंद्रों में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड

Image
देहरादून -बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को और कारगर ढंग से लागू करने के लिए और गहराई से माॅनिटरिंग करने की जरूरत है। बालक-बालिका लिंगानुपात को पटरी पर लाने के लिए पिथौरागढ़, चम्पावत, चमोली, देहरादून और हरिद्वार जिलों पर विशेष फोकस करना होगा। सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की कार्यकारिणी समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने ये निर्देश दिए। कहा कि उच्च अधिकारी भी जनपदों का भ्रमण कर योजनाओं को गति प्रदान करें। बैठक में बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड लगाया गया है। लिंगानुपात की सही जानकारी ली जा रही है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर बेटी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। वीमेन हेल्पलाइन नम्बर 181 के जरिये महिलाओं की मदद की जा रही है। हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में वन स्टॉप सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं। इस केंद्र पर पीड़ित महिलाओं को रुकने की व्यवस्था भी की गई है। पुलिस इंस्पेक्टर, मेडिकल और अधिवक्ता की सुविधा केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जा रही है।चारधामों में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा आदिभोग नाम से प्रसाद बनाने का कार्य किया ...

कोरियाई दल पहुंच देवसंस्कृति में भारतीय संस्कृति से हुआ रूबरू

Image
हरिद्वार -दक्षिण कोरिया का तीस सदस्यीय दल देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचा। जिसका प्रमुख लक्ष्य भारतीय संस्कृति की प्राचीन एवं मूलभूत अवधारणा को जानना, योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक व मानसिक दृढ़ता को जीवन में अपनाना है। मेहमानों को भारतीय संस्कृति, योग व आयुर्वेद के प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के लिए योग विभाग तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से जुड़े आचार्यों की अलग-अलग टीम बनाई गयी थी। दल को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भारतीय ऋषियों ने योग व ध्यान के माध्यम से कई सिद्धियाँ प्राप्त की थी। साथ ही वे आयुर्वेद के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाये रखते थे। आज भी इनकी महत्ता कायम है। जरुरत है तो केवल विश्वास के साथ व्यावहारिक जीवन में उतारने की। उन्होंने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की अवधारणाओं, संकल्पनाओं से मेहमानों को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. पण्ड्या ने दक्षिण कोरियाई दल को युगसाहित्य एवं उपवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।अपने संदेश में कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति सार्वभौमिक सत्यों पर खड़ी ह...

दून विश्वविद्यालय में बनेगा हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र

Image
देहरादून--दून विश्वविद्यालय में डा. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र की स्थापना की जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर नौटियाल के साथ मुलाकात कर डा. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। 9 जनवरी को दून विश्वविद्यालय में केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डा. सतपाल डा. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केंद्र के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।उच्च शिक्षा डा. धन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में सासंद भुवन चंद्र खण्डूरी, रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज लक्ष्मी शाह और देहरादून के मेयर विनोद चमोली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि डा. नित्यानंद ने हिमालयी क्षेत्रों की बेहतरी के लिए जीवन भर कार्य किया। इस नए अध्ययन केंद्र की स्थापना से प्रदेशवासियों को फायदा होगा। यह संस्थान आने वाले वर...

चर्चित रणवीर एनकाउंटर में दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 पुलिकर्मियों को बरी किया

Image
 नई दिल्ली--देहरादून के चर्चित रणवीर एनकाउंटर में दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 पुलिकर्मियों को बरी कर दिया है। अन्य सात पुलिस कर्मियों की सजा बरकरार रहेगी।11 पुलिस कर्मियों की रिहाई की खबर से पुलिस महकमे में राहत है। निचली अदालत ने 18 पुलिस कर्मियों को सजा सुनाई थी। छह जून 2014 को 18 पुलिस कर्मियों को दोषी करार देते हुए 9 जून को उम्र कैद सजा सुनाई थी।दिल्ली हाईकोर्ट ने सौरभ नौटियाल, विकास बलूनी, सतबीर सिंह, चंद्रपाल, सुनील सैनी, नागेन्द्र राठी, संजय रावत, दारोगा इंद्रभान सिंह, मोहन सिंह राणा, जसपाल गुंसाई और मनोज कुमार को बरी कर दिया है। वहीं डालनवाला कोतवाली के तत्कालीन इंसपेक्टर डालनवाला एस के जायसवाल, आरा चौकी इंचार्ज जीडी भट्ट, कांस्टेबिल अजित सिंह, एसओजी प्रभारी नितिन चौहान, एसओ राजेश बिष्ट, उप निरीक्षक नीरज यादव और चंद्रमोहन की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है!3 जुलाई 2009 का दिन था। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का मसूरी में दौरा होने के कारण पुलिस काफी सतर्क थी। सरकुलर रोड पर आराघर चौकी प्रभारी जीडी भट्ट दोपहर के समय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मोटर साइकिल पर आए तीन यु...