विज्ञान वास्तव में गांवों में छिपा है- मुख्यमंत्री
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने विज्ञान धाम, झाझरा देहरादून में संयुक्त रूप से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना का शुभारम्भ किया। आजीविका के माध्यम से पलायन रोकने एवं स्थिरता प्रदान के लिए प्रदेश में चार संकुल/कलस्टरों का चयन किया गया है। इन चार कलस्टरों में 62 गांव सम्मिलित हैं। जिसमें हरिद्वार के गंडीखाता कलस्टर में 24 गांव, रूद्रप्रयाग के बजीरा कलस्टर में 16 गांव, टिहरी के भिगुन कलस्टर में 10 गांव एवं अल्मोड़ा के कौसानी कलस्टर में 12 गांवों को शामिल किया गया है। इस संकुल परियोजना का उद्देश्य चयनित संकुल के लिए व्यापक विकास योजना, प्राकृतिक संसाधनों के आधार पर विकास योजना,तकनीकि समर्थन, उत्पादन की जानकारी एवं क्षेत्रीय परियोजनाओं के लिए क्षेत्र विस्तार की गतिविधियों और तकनीकि सहायता समूह की स्थापना करना है। इन संकुलों द्वारा मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन, मशरूम की खेती, सुगंधित एवं औषधीय पौधों की खेती, हस्तशिल्प और हथकरघा एवं आधुनिक नर्सरी की स्थापना आदि कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर मु...