Posts

Showing posts from December 19, 2022

घुतू के पास कार खाई मे गिरी एक की मौत

Image
 टिहरी –थाना घनसाली ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि घुतू के समीप एक कार खाई मे गिर गया है। त्वरित रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी यशवंत सिंह रेस्क्यू उपकारणों के साथ तत्काल घाटनास्थल के लिए  रवाना हुई।   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर कार नम्बर UK07DL4496  तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति पुरण सिंह तोपाल, उम्र - 45 पुत्र ठेपड़ सिंह तोपाल देवट,जनपद टिहरी गढ़वाल सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी।  एस डी आर एफ टीम ने शव को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  आई0एस0बी0टी0 थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत वादिनी हेमा शेरपा निवासी चन्द्रबदनी खालसा मोहब्बेवाला देहरादून के एटीएम अदला-बदली कर चोरी करना तथा उसके एटीएम से 14000/- रूपये की धनराशि निकालने के सम्बन्ध में दिये गये 18 दिसम्बर 22 को लिखित शिकायती पत्र के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0स0- 791/22 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया ।  वहीं  18 दिसम्बर 22 को ही थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत वादी मासूम अली पुत्र शौकत अली निवासी जमनपुर सेलाकुई थाना सेलाकुई दे0दून समय 13.35 बजे होटल सेलाकुई इन के पास स्थित हिताची ए0टी0एम0 में पैसे निकालने के लिये लाईन में लगा था, इसी दौरान दो-तीन लड़के मासूम के आगे पीछे लाईन में लगे थे जो अपने ए0टी0एम0 हाथो में निकालकर ए0टी0एम0 पर लगी चिप के बारे में आपस में बात कर रहे थे। इनमें से एक लड़के ने बातो-बातो में उसके ए0टी0एम0 के बारे में पूछा जिस पर उसने अपना ए0टी0एम0 हाथ में लेकर मासूम को दिखाया और मासूम से कहा कि आपके ए0टी0एम0 में चिप नहीं है ये काफी पुराना लग रहा है। उसके बाद उन्होने उसका ए0टी0एम0 वापस कर दिया और उसने अपना ए0टी0एम0 जैकेट की जेब में रख