Posts

Showing posts from March 25, 2018

मोहम्मद शमी को आई हल्की चोटें

Image
देहरादून-भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का देहरादून में हुआ एक्सीडेंट आशारोड़ी चौकी पर सामने से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर। उमेश कुमार नेअपनी शिकायत में लिखा कि प्रातः  6:00 बजे आरटीओ  चैक पोस्ट से 100 मीटर आगे  डाट काली मंदिर की तरफ ट्रक वाहन संख्या UP12AT-  3970 ट्रक चालक  दिल्ली से देहरादून की ओर आ रहा था कि ट्रक चालक द्वारा रोडवेज संख्या UP07AP 1211 को गलत दिशा से ओवरटेक करते समय सामने से आ रही Toyota वाहन संख्या UK07DC-0270 को टक्कर मार दी जिससे वाहन में बैठे व्यक्तियों को चोटे आए हैं जिस के उपरांत वादी उमेश कुमार पुत्र जगदीश राज मंदाकिनी बिहार सहस्त्रधारा देहरादून रोड ने तहरीर दी कि मैं अपने परिवार के साथ वाहन संख्या UK 07 DC 0 270 Toyota  देहरादून से दिल्ली  की तरफ जा रहा था कि गलत ओवरटेक करने के कारण वाहन संख्या ट्रक UP12AT 3970 ने मेरे व वाहन Toyota को सामने से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में टक्कर लगने से मुझे और मेरे परिवार के लोगों को गुम चोट आई है एवं वादी की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2018 धारा 279/337/3...

रक्षा मंत्री ने नेवल आॅफिसर वर्तिका जोशी की माता अल्पना जोशी को सम्मानित किया

Image
देहरादून -  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने विक्टोरिया क्राॅस पदक प्राप्त स्व0 गब्बर सिंह नेगी, स्व0 दरबान सिंह नेगी, स्व0 वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली, पूर्व सेना प्रमुख स्व0 वी.सी. जोशी एवं स्व0 बाबा जसवंत सिंह के परिजनों के साथ ही अपने पति की शहादत के पश्चात सेना में कमीशन प्राप्त करने वाली कै0 प्रिया शर्मा सेमवाल, संगीता मल्ल, फलाईंग आॅफिसर अनुपमा जोशी व नेवल आॅफिसर वर्तिका जोशी की माता डाॅ0 अल्पना जोशी को भी सम्मानित किया गया।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित उत्तराखण्ड के 140 युवाओं को प्रशस्ति पत्र तथा  50-50 हजार रूपये की धनराशि प्रदान करके सम्मानित किया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक एनडीए तथा आईएमए में चयनित राज्य के 140 युवाओं को सम्मानित किया गया।  इसके साथ ही ऐसे परिवार जिनकी तीन पीढ़ियो द्वारा सेना में अपनी सेवाएं दी गई ...