मोहम्मद शमी को आई हल्की चोटें
देहरादून-भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का देहरादून में हुआ एक्सीडेंट आशारोड़ी चौकी पर सामने से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर। उमेश कुमार नेअपनी शिकायत में लिखा कि प्रातः 6:00 बजे आरटीओ चैक पोस्ट से 100 मीटर आगे डाट काली मंदिर की तरफ ट्रक वाहन संख्या UP12AT- 3970 ट्रक चालक दिल्ली से देहरादून की ओर आ रहा था कि ट्रक चालक द्वारा रोडवेज संख्या UP07AP 1211 को गलत दिशा से ओवरटेक करते समय सामने से आ रही Toyota वाहन संख्या UK07DC-0270 को टक्कर मार दी जिससे वाहन में बैठे व्यक्तियों को चोटे आए हैं जिस के उपरांत वादी उमेश कुमार पुत्र जगदीश राज मंदाकिनी बिहार सहस्त्रधारा देहरादून रोड ने तहरीर दी कि मैं अपने परिवार के साथ वाहन संख्या UK 07 DC 0 270 Toyota देहरादून से दिल्ली की तरफ जा रहा था कि गलत ओवरटेक करने के कारण वाहन संख्या ट्रक UP12AT 3970 ने मेरे व वाहन Toyota को सामने से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में टक्कर लगने से मुझे और मेरे परिवार के लोगों को गुम चोट आई है एवं वादी की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2018 धारा 279/337/3...