सी ए बी कानून के बाद देश में तोड़ फोड़ व आगजनी का किया विरोध
देहरादून – दून के समाजिक संघठन व सरोकारों से जुड़े लोगों के साथ सयुक्त नागरिक संगठन द्बारा हाल ही में संसद मे बने कानून के बाद कई जगह तोड़ फोड़ व आगजनी की कर विरोध दर्ज किया गया उस पर सभी वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए। उत्तराखण्ड की शान्त वादियों से देश की जनता से विशेष अपील की हैं। कि हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी अभिव्यक्ति के तहत विरोद्ध दर्ज कर सकते है़। सभी वक्ताओं ने एक सुर मे सभी ने शान्त पूर्ण तरीके से करना चाहिए क्योंकि आन्दोलन हमारा अधिकार हैं। परन्तु राष्ट्रीय सम्पति को बिना नुकसान पहुंचाए अपना विरोध दर्ज कर सकते है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने इसी अहिंसा के हथियार से भारत देश को आजादी दिलाई। हमारा देश और हम सब शांति पसंद देश भक्त हैं। और कभी भी हिंसात्मक विचारों अभिव्यक्ति का समर्थन नही करते। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब अपने-अपने सम्पर्क मे समाज के सभी वर्गो मे पारस्परिक सौहार्द्र प्रेम भाईचारे एकजुटता को मजबूत बनाने के लिए किसी भी तरह से कोशिश करेंगे और पूरे देश को संदेश देंगे। दून समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आचार्य बिपिन जोशी, डॉ० एस फारूख, ब्र...