Posts

Showing posts from March 18, 2021

एसडीआरएफ ने मनेरी व श्रीनगर झील में डूबे युवक व एक अज्ञात शव निकाला

Image
 उत्तरकाशी –आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि मनेरी झील के पास एक युवक प्रियांशु पुत्र राकेश उम्र 16 वर्ष निवासी कमार गांव मनेरी नहाते समय डूब गया है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह के हमराह घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त युवक की खोजबीन की गई परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया।   आज शुक्रवार को प्रातः पुनः युवक की खोजबीन के लिए उजेली से एवं ढालवाला से पहुँची डीप डाइविंग की टीमो द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर्स द्वारा काफी देर सर्चिंग करने के बाद उस युवक का शव बरामद कर लिया गया जिसे सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।तो वहीं कोतवाली श्रीनगर ने एस डी आर एफ  को सूूूचना दी कि श्रीनगर डैम में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है। जिसे बरामद किए जाने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा उक्त अज्ञात ...

मुख्यमंत्री आवास घेराव,सरकार के 4 साल के विफलता पर कहा जवाब दो,हिसाब दो, - आप

Image
देहरादून – उत्तराखंड  सरकार के विफलताओं भरे 4 साल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। इस दौरान हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता अलग अलग विधानसभाओं से यहां पहुंचे जहां उन्हें मुख्यमंत्री आवास कूच करने के दौरान हाथीबडकला में पुलिस ने बैरिगेटिंग लगातार रोक दिया।इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की का माहौल बन गया ।कई कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बेरिकेटिंग पर चढ़ने की कोशिश की जिनको पुलिस ने बलपूर्वक पीछे धकेला। आप कार्यकर्ताओं ने काफी देर नारेबाजी करने के बाद वहीं धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने जबरन आप प्रभारी समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। बीजेपी सरकार के चार साल की विफलता पर आप का हिसाब दो जवाब दो के तहत मुख्यमंत्री आवास कूच में  हजारों  की संख्या में पहुंचे आप कार्यकर्ता आज काफी जोश में नजर आए ,जिनमें प्रदेश प्रभारी और आप अध्यक्ष की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में जोश पैदा कर दिया जिसकी वजह ये रही काफी देर तक कार्यकर्ता जुलूस के तौ...

आप कार्यकर्ता ने सरकार के 4 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाया

देहरादून –आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने आज भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाया व मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया।