एसडीआरएफ ने मनेरी व श्रीनगर झील में डूबे युवक व एक अज्ञात शव निकाला
उत्तरकाशी –आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि मनेरी झील के पास एक युवक प्रियांशु पुत्र राकेश उम्र 16 वर्ष निवासी कमार गांव मनेरी नहाते समय डूब गया है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह के हमराह घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त युवक की खोजबीन की गई परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया। आज शुक्रवार को प्रातः पुनः युवक की खोजबीन के लिए उजेली से एवं ढालवाला से पहुँची डीप डाइविंग की टीमो द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर्स द्वारा काफी देर सर्चिंग करने के बाद उस युवक का शव बरामद कर लिया गया जिसे सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।तो वहीं कोतवाली श्रीनगर ने एस डी आर एफ को सूूूचना दी कि श्रीनगर डैम में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है। जिसे बरामद किए जाने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा उक्त अज्ञात ...