Posts

Showing posts from November 6, 2020

सरकार की 70 प्रतिशत रोजगार की बात बस एक शिगूफा हैं -भट्ट

Image
देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुई उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार 70 प्रतिशत रोजगार की बात कर रहे है जो कि केवल एक शिगूफा है। राज्य की पहली चुनी सरकार के मुख्यमंत्री एन डी तिवारी ने 70 प्रतिशत का शासनादेश जारी किया था उसका क्या हुआ इसे भी त्रिवेंद्र सरकार स्पष्ट करें। दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य को इन 20 वर्षो में गर्त पर ले गये, उक्रांद ने राज्य की भूमि बचाने के लिये धारा 371 को लागू करना चाहता था। जबकि त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य की जमीनों को बेचने के लिये खुली छूट दे दी पूर्व में राज्य में लागू बहु कानून को त्रिवेंद्र सरकार खत्म कर चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य को 27 प्रतिशत ओ०बी०सी०की परिधि में शामिल कर देना चाहिये। उक्रांद राज्य के पलायन के अंतर्गत सरकार को स्पष्ट कहना चाहता है कि जो प्रवासी वापसी कर घर आये थे। उनके रोजगार को धरातल में उतारने तक सीमित है। प्रशिक्षित बेरोजगारों, सविंदा कर्मियों को स्थायी करने। राज्य में बाहरी की एजेंसियों से कोई अनुबंध न करें। बाहर किये गये सविंदा कर्मियों को...

स्मैक के साथ तस्कर पति- पत्नी गिरफ्तार

Image
 देहरादून– पटेलनगर  थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये है मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किया गया। उ0नि0 विवेक भंडारी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अपितु वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाहन संख्या UK 07AK -2194 कार मैं सवार पति पत्नी सरफरज जिसकी उम्र 28 वर्ष व  निवासी ग्राम पिलखानी थाना सरसावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वन विहार मेहूवाला व शबनम उम्र 26 वर्ष को अवैध 50.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया इनसे बरामदा माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹300000 के क़रीब होगी, अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया,