Posts

Showing posts from September 27, 2022

अंकिता के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख की आर्थिक सहायता

Image
देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

पिथौरागढ़ में भूस्खलन, एस डी आर एफ ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला

Image
पिथौरागढ़- डी डी एम ओ ने एस डी आर एफ  टीम को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलवे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए है।  जिन्हें सुरक्षित मार्ग पार कराए जाने को रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल रेस्क्यू टीम व उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया जहाँ मुख्य पर मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी अत्यधिक दुर्गम हो चुका था। एस डी आर एफ टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन करते हुए वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गन्तव्य हेतु भेजा गया। 

दो शातिर चंदन तस्कर चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून  –  सुबोध जयसवाल पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी नागा घेर रानीपोखरी के घर की मेड से चंदन के पेड़ किसी अज्ञात चोरों ने चोरी करने के संबंध में लिखित तहरीर दी। दाखिल की तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध 379 आईपीसी व 4/10 उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। रानीपोखरी थाने पर एक टीम गठित की गई  गठित टीम ने  26 सितंबर 22 को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन फड़ फेरी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति करते समय रानीपोखरी ऋषिकेश रोड पर U.K.14 होटल के पास से दो व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में एक काले रंग के लेदर के बैग को पकड़े हुए आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोककर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग इत्र बेचने का काम करते हैं। प्रथम दृष्टा व्यक्ति बाहर से इत्र बेचने वाले प्रतीत हो रहे थे। परंतु जब प्रेमचंद पुत्र राधेश्याम निवासी भैया पुरवा पोस्ट पेंदा बाद कन्नौज थाना कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष। दिलीप पुत्र रामभरोसे निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष से गहनता से पूछताछ व चेकिंग की गई तो इनके बैग में थाना क्षेत्र से चोरी हुई 7. 5