Posts

Showing posts from July 4, 2022

अलकनंदा नदी में गिरी कार दो की मौत एक महिमा लापता

Image
 बद्रीनाथ - चौकी लामबगड़ से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। जिसमे 03 लोगो के होने की आशंका है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उन लोगों की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को कार के कुछ पार्ट्स व 02 शव दिखाई दिए, जो वाहन से छिट्टकर गिर गए थे। एसडीआरएफ टीम ने दोनों शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।कार व एक महिला लापता है, आशंका है कि यह  महिला कार में फंसी है। जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।मृतको  में मोना उम्र 27 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश,अरुण कुमार S/O सोहन उम्र 33 वर्ष निवासी पौड़ी गढ़वाल।

महिला के कपड़े बदलते समय वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
  देहरादून -  रायपुर थाने पर वादी ने तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ मालदेवता घूमने के लिए गये थे। नदी में नहाने के पश्चात जब उसकी बहन एवं परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी तो एक व्यक्ति ने चोरी से उनका वीडियो रिकॉर्ड किया। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 256/22 धारा 354 ग, 354घ दर्ज किया गया एवं विवेचना महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल के सुपुर्द की गई। विवेचना के दौराना अभियुक्त रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदौर रोड देहरादून थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को मालदेवता से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल बरामद किया गया जिसमें उसके द्वारा वादी की बहन का कपड़े बदलते हुए का वीडियो बनाया गया था। मोबाइल को पुलिस ने साक्ष्य के लिए कब्जे में लिया गया।